गुजरात चुनाव अपनी चरम सीमा पर आ पहुचे है. अब कुछ ही दिनों बाद जनता अपना वोट अपने उम्मीदवारों को देगी. जिसके चलते सभी ने अपनी कार्यशेली तीव्र कर दी है. हार्दिक पटेल भी इसमें जमकर अपनी भूमिका निभा रहे है.
रविवार को सूरत में एक बड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए पाटीदार नेता हर्दिक पटेल ने अपने समर्थकों को साफ-साफ कह दिया उन्हें 9 और 14 दिसंबर को मतदान करना है, लेकिन भाजपा, राकांपा, आम आदमी पार्टी या स्वतंत्र उम्मीदवार को वोट नहीं देना है. सूरत और भरूच ये वो इलाका है जो पाटीदार आंदोलन का केंद्र रहा है.
सूरत के योगी चैक पर अपने विशाल रोड शो बड़े जनसमूह के बीच हजारों की भीड़ को जमा कर आने वाले चुनावों के नतीजों पर हार्दिक पटेल की पकड़ स्पष्ट तौर पर दिखाई पड़ती है जबकि इसके विपरित पीएम मोदी और मुख्यमंत्री रूपाणी की जनसभाओं की खाली कुर्सियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के रण में आज रात सूरत में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अपनी ताकत दिखाई. हार्दिक ने लोगों से कहा कि वे बीजेपी, एनसीपी और निर्दलीय उम्मीदवारों के जाल में न फंसें. लोग मुहर हाथ पर लगाएं. हार्दिक पटेल ने कहा कि यह समय बीजेपी को सबक सिखाने का समय था.
उन्होंने जनसभा के बीच पाटीदार लोगों को शपथ लेने के लिए कहा कि वे उन 14 पाटीदार युवकों की हत्या करने वाले लोगों को माफ नहीं करेंगे. यह बात उन्होंने पाटीदार आंदोलन पर 2015 में हुई पुलिस कार्रवाई के संदर्भ में कहीं. हार्दिक पटेल ने पाटीदार समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह बीजेपी नेताओं की लुभावनी बातों में न आएं. सुबह ही मतदान केंद्र पर पहुंच जाएं और भाजपा के खिलाफ वोट दे.
बता दें कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, वहीं 14 दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजों का ऐलान 18 दिसंबर को किया जाएगा.