बारिश से बढ़ती समस्याएं : भोपाल में भारी बारिश के चलते आधे शहर की बिजली गुल

  • नए शहर से पुराने शहर से बिजली कंपनी में लगातार शिकायतें पहुंच रहीं
  • एक तिहाई क्षमता के कारण कॉल सेंटर पर कॉल अटैंड कम हो पा रहे

राजधानी भोपाल में भारी बारिश के कारण आधे शहर में बिजली गुल हो गई। ऐसे में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार रात 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक करीब 14 घंटे में 1900 लोगों ने बिजली कंपनी के कॉल सेंटर पर बिजली गुल होने की शिकायत की। सुबह बच्चे ऑनलाइन क्लास भी अटैंड नहीं कर पाए। एक परेशानी कॉल सेंटर के कोरोना के कारण एक तिहाई क्षमता से चलने के कारण रही। यहां पर एक बार में 100 शिकायतें सुनी जा सकती हैं, लेकिन कॉल अटैंड कम होने के कारण कई लोगों को बार-बार कॉल करना पड़ा। कई इलाकों में तो आधे घंटे से ज्यादा समय तक लोगों को कॉल करने के लिए परेशान होना पड़ा।

यहां से आई शिकायतें
कोलार, होशंगाबाद रोड, जाटखेड़ी, मिसरोद, बागमुगालिया, लहारपुर, ओल्ड सुभाष नगर, नवीन नगर, ऐशबाग, कृष्णा नगर, समेरा, चांदबड़, नारियलखेड़ा, डीआईजी बंगला, बागसेवनिया, आरिफ नगर, अवधपुरी, काजी कैंप, बाजपेयी नगर, रातीबड़, नीलबड़, दाता कॉलोनी, एयरपोर्ट रोड, वल्लभ नगर और बैरागढ़ से बिजली गुल होने की लोगों ने शिकायतें की।

दो दर्जन इलाकों में पानी भरा
इधर, नगर निगम के पास भी शहर के कई इलाकों से पानी भरने की शिकायतें पहुंच रही हैं। दोपहर तक करीब दो दर्जन इलाकों में पानी भरने की शिकायतें पहुंच चुकी थीं। जबकि शाहजहांनाबाद समेत कुछ इलाकों से पेड़ गिरने की भी शिकायतें आईं। इब्राहिमपुरा में जहांगीर स्कूल की दीवार ढह गई। नगर निगम ने जलभराव इलाकों में पंप लगाए हैं, लेकिन वह फेल हो गए।