मुझे सूरत में रैली न करने के लिए BJP से दिया गया था 5 करोड़ का ऑफर

गुजरात विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा पर बड़ा निशाना साधा है. हार्दिक का आरोप है कि सूरत में रोड शो न करने के लिए भाजपा की ओर से उन्हें 5 करोड़ रुपये का ऑफर आया था. हार्दिक ने कहा कि उनके शक्ति प्रदर्शन की भाजपा को पहले से भनक हो गई थी और इसीलिए उनके आगे करोड़ों रुपये की पेशकश की गई.

हार्दिक के मुताबिक उनके रोड शो में जनसैलाब उमड़ा था, क्योंकि इस दौरान करीब 1.5 लाख लौग रैली में शामिल हुए. हार्दिक का कहना है कि बीजेपी नेता अंहकार में डूबे हुए हैं इसलिए उन्होंने रैली के दौरान ही अपने समर्थकों से उन्हें हराने की अपील की.

बता दें कि हार्दिक गुजरात में पाटीदारों की ओर से कांग्रेस को समर्थन कर रहे हैं और वे लगातार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरक्षण को लेकर निशाना साधे हुए हैं. हाल ही में हार्दिक ने कांग्रेस को इस शर्त पर समर्थन देने का ऐलान किया है कि अगर वह सत्ता में आती है तो पाटीदारों के आरक्षण की मांग को पूरा किया जाएगा.

बता दें कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, वहीं 14 दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजों का ऐलान 18 दिसंबर को किया जाएगा.

यह चुनाव भाजपा के लिए नाक की लड़ाई बन गई है, क्योंकि पिछले तकरीबन बीस सालों से गुजरात में भाजपा की सरकार है. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त मोदी ने गुजरात मॉडल का काफी जिक्र किया था. माना जा रहा है कि इस चुनाव के नतीजों का असर 2019 पर पड़ेगा.