गुजरात चुनाव: पहले चरण के मतदान के लिए लोगों ने लिया बढ़चढ़ कर भाग, दिखा भारी उत्साह

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. पहले चरण में कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिणी क्षेत्रों के 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो गया. पहले चरण में कच्छ, मोरबी, जामनगर, सुरेंद्र नगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, बटोद, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर सोमनाथ, भावनगर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जिलों में कुल 977 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इन 89 सीटों में से सत्तारूढ़ बीजेपी के के पास 67 और कांग्रेस के पास 16 सीट है. एक-एक सीट एनसीपी और जेडीयू के पास है जबकि बाकी बची दो सीट से निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

क्रिकेटर चेतेश्वर पूजारा ने डाल वोट


कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भी डाला अपना वोटवरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भरूच के अंकलेश्वर में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत तय है. पटेल ने दावा किया कि कांग्रेस इस चुनाव में 110 से ज्यादा सीट जीतेगी.


भरूच में एक जोड़े ने शादी से पहले बूथ पर आकर डाला अपना वोट


बीजेपी और कांग्रेस के नेता इस चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की सीट पर भी इसी चरण में वोट डाले जा रहे हैं. वे राजकोट पश्चिम से मैदान में हैं. रूपाणी ने सुबह 9 बजे अपना वोट डाला. वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता शक्तिसिंह गोहिल कच्छ की मांडवी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. गोहिल ने कहा कि बीजेपी का गढ़ होने के बावजूद उन्होंने ये सीट चुनी क्योंकि चैलेंज लेना पसंद है. गोहिल ने दावा किया कि जीत हमारी होगी.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है. गुजरात चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत स्वागत और अभिनंदन. गुजरात की जनता से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं.”