बीजेपी ने भी मैदान में उतारे केंद्रीय मंत्री, राहुल ने जीएसटी पर फिर निशाना साधा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश को पांच तरह का नहीं, सिर्फ एक तरह का टैक्स चाहिए. शनिवार को गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि, “बीजेपी के जीएसटी को हम गब्बर सिंह टैक्स कहते हैं. हम चाहते हैं उसमें स्ट्रक्चरल बदलाव आए. फंडामेंटल चेंज आए. अच्छी बात है कि कई आइटम्स को 28 फीसदी स्लैब से निकाला है. हम चाहते हैं कि सिंपल टैक्स हो. एक टैक्स रेट हो.


ध्यान रहे कि राहुल गांधी ने जीएसटी सुझाव देते हुए ट्वीट किए थे. उन्होंने तीन सुझाव दिए थे:

1.जीएसटी आर्किटेक्चर में फंडामेंटल सुधार किया जाए ताकि देश को एक सिंपल टैक्स मिल सके.

2.बयानबाजी कर देश का वक्त बर्बाद न करें.

3.अपनी नाकाबिलियत मानें, घमंड को दूर करें और भारत के लोगों की सुने.

नवसृजन गुजरात यात्रा के चौथे दौर की शुरुआत राहुल ने अहमदाबाद से की है. इस दौर में वे कुल 6 जिलों, गांधीनगर, साबरकांठा, बनासकांठा, पाटण, अरवल्ली और महसाणा जाएंगे. यह दौरा 13 नवंबर को महसाणा के विसनगर में खत्म होगा. यह वही जगह है, जहां जुलाई 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन की शुरुआत हुई थी. राहुल महसाणा में व्यापारियों को भी संबोधित करेंगे.
gujarat election war has fast bjp declared his names for election
नवसृजन गुजरात यात्रा के चौथे दौर की शुरुआत राहुल ने अहमदाबाद से की है. इस दौर में वे कुल 6 जिलों, गांधीनगर, साबरकांठा, बनासकांठा, पाटण, अरवल्ली और महसाणा जाएंगे. यह दौरा 13 नवंबर को महसाणा के विसनगर में खत्म होगा. यह वही जगह है, जहां जुलाई 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन की शुरुआत हुई थी. राहुल महसाणा में व्यापारियों को भी संबोधित करेंगे.

वैसे उत्तर गुजरात को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. इस इलाके की 32 विधानसभा सीटों में फिलहाल कांग्रेस के पास 17 सीटें हैं.
इस दौरान बीजेपी ने भी बड़े पैमाने पर गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए अपना प्रचार शुरु किया है. इस अभियान की अगुवाई बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह खुद कर रहे हैं और घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और गुजरात से राज्यसभा सांसद स्मृति ईरानी भी प्रचार में जुटी हुई हैं. खबरें हैं कि कई और केंद्रीय मंत्री गुजरात प्रचार में जल्द ही जुटने वाले हैं. इनमें जेपी नड्डा और अन्य शामिल हैं.