गुजरात के मुख्यमंत्री का ऑडियो वायरल, कहा ‘मेरी स्थिति खराब है, लोगों को समझाओ’

गुजरात विधानसभा के लिए मतदान की तारीख करीब आने के साथ ही सत्तारूढ़ बीजेपी घबराहट में नजर आने लगी है. बीजेपी के प्रति वोटरों की उदासीनता से पूरी पार्टी बेचैन है, खासतौर से मुख्यमंत्री विजय रूपाणी जबरदस्त दबाव में हैं. उन्होंने अपने किसी करीबी से फोन पर जैन समुदाय के लोगों को बीजेपी के लिए वोट करने को मनाने की अपील की है.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी किसी नरेश नाम के व्यक्ति से बात कर रहे हैं. नरेश संगीतम नाम का यह व्यक्ति सुरेंद्रनगर का है.
 Gujarat Chief Minister's audio viral said, 'My situation is bad. The chief minister's audio viral,' My situation is bad
इस बातचीत में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कहते सुने जा सकते हैं कि, “मैं अभी देश में इकलौता जैन मुख्यमंत्री हूं. उन्होंने कहा कि मुझे नरेंद्र भाई का फोन आया था, उन्होंने बताया कि 5 फीसदी जैन होने के बाद भी हमने जैन मुख्यमंत्री बनाया.” विजय रुपाणी इस दौरान नरेश संगीतम से पूछते हैं कि क्या सुरेंद्र नगर में जैन माने या नहीं माने?

यह ऑडियो कितना सही है? इसमें सुनाई दे रही आवाज़े मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और किसी नरेश संगीतम की हैं या नहीं? इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. नवजीवन इस ऑडियों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता. हमें यह ऑडियो किसी पाठक ने भेजा है. वैसे सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक आदि) पर यह ऑडियो खूब चर्चित हो रहा है. तमाम समाचार वेबसाइट ने इसे खबर के रूप में भी प्रकाशित किया है.

ऑडियो क्लिप में बातचीत गुजराती भाषा में हो रही है. इसका हिंदी रूपांतरण हम आपके लिए यहां पेश कर रहे हैं.

यह ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद बीजेपी या किसी और पक्ष की तरफ से कोई सफाई या बयान नहीं आया है. गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को मतदान होना है. बीजेपी की तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार से प्रचार शुरु किया है. वे बुधवार यानी 29 नवंबर को भी गुजरात में रैलियां करेंगे. उधर कांग्रेस ने भी पूरे जोर-शोर से मैदान में प्रचार किया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार गुजरात के दौरे कर रहे हैं. राहुल भी बुधवार को एक बार फिर गुजरात जा रहे हैं. खबर है कि वे अपने प्रचार की शुरुआत सोमनाथ से करेंगे.