अंबिकापुर में महान नदी में आई बाढ़, प्रतापपुर मार्ग में आवागमन बंद

अंबिकापुर। अंबिकापुर- कल्याणपुर-प्रतापपुर मार्ग में आवागमन बंद हो गया है। महान नदी में बाढ़ और रपटा के डूब जाने से एसईसीएल का कोयला परिवहन भी बाधित हो गया है।वाड्रफनगर,प्रतापपुर क्षेत्र के लोग बनारस रोड में जरही होते आवाजाही कर रहे है।

चार वर्ष पूर्व अतिवृष्टि के दौरान अंबिकापुर-कल्याणपुर-प्रतापपुर मार्ग में खड़गांव के नजदीक महान नदी का पुल भी बह गया था। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आवागमन के लिए रपटा का निर्माण कराया गया है। बारिश की वजह से नदी में आई बाढ़ के कारण बुधवार अलसुबह से रपटा डूब जाने से आवाजाही पूरी तरीके से बंद हो चुकी है।पानी का बहाव तेज होने के कारण प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया बोट भी नहीं चल पा रहा है।

नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। इस मार्ग से प्रतिदिन वाड्रफनगर व प्रतापपुर क्षेत्र के लोग अंबिकापुर आना जाना करते है लेकिन अब उन्हें लंबी दूरी तय कर बनारस मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा है। एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के महान 2 खदान से उत्खनित कोयला का परिवहन इसी मार्ग से किया जाता है लेकिन रपटा डूब जाने के कारण एसईसीएल का कोयला परिवहन भी पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। नदी में नवीन पुल निर्माण का कार्य आरंभ हो चुका है लेकिन निर्माण की धीमी गति से उसका निर्माण पूर्ण नहीं किया जा सका है। इस सीजन में नदी में बाढ़ के कारण अंबिकापुर-कल्याणपुर-प्रतापपुर मार्ग पूर्व में भी कई बार बंद हो चुका है।