छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह कोरोना पॉजिटिव

पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 3842 नए कोरोना पॉज़िटिव, रायपुर में होगा एक हफ्ते का टोटल लॉकडाउन

रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीजेपी नेता ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से खुद ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है। बीते दिनों उनकी पत्नी वीणा सिंह के कोरोना संक्रमित होने की भी खबर आई थी। 

रमन सिंह ने शनिवार (19 सितंबर) देर रात ट्वीट कर कहा, ‘मैंने कोरोना के शुरुआती लक्षण नज़र आने पर टेस्ट कराया था, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वह आइसोलेशन में रहें एवं अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं।’

पूर्व सीएम के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। बघेल ने ट्वीट कर लिखा, ‘अपना ख्याल रखिएगा। आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना है।‌’

वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने भी डॉ रमन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री @drramansingh जी के कोरोना ग्रसित होने के बारे में जान कर दुख हुआ। उनके अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।’

रायपुर में एक हफ्ते का कंपलीट लॉकडाउन

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी रायपुर में एक हफ्ते  (21 सितंबर से लेकर 28 सितंबर) तक के लिए एहतियात के तौर पर पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का आदेश दिया है। सरकारी निर्देश के मुताबिक 21 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक राजधानी में पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा वहीं पूरे शहर को कंटेन्मेंट जोन भी घोषित कर दिया गया है।