नदी पार करते समय किसान ट्रैक्टर समेत पानी में बहा, गुजरात जा रही बस पानी में फंसी

  • पूरे मालवा निमाड़ में शुक्रवार रात से ही बारिश का दौर जारी, शाजापुर में भी तेज बारिश हो रही
  • इंदौर में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही, अब तक 11 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है

इंदौर समेत पूरे मालवा-निमाड़ में बारिश का दौर जारी है। इंदौर में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। इससे अब घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। इंदौर के पास नेमावर रोड के आगे जहां उफनते नाले को पार करते समय एक किसान ट्रैक्टर समेत बह गया। वहीं, उज्जैन के बड़नगर में इंदौर से गुजरात जा रही एक वीडियो कोच बस पानी में फंस गई।

इंदौर से गुजरात जा रही एक बस पानी में फंस गई।
इंदौर से गुजरात जा रही एक बस पानी में फंस गई।

बड़नगर टीआई और एसडीएम ने जेसीबी की मदद से बस समेत 18 यात्रियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकलवाया। इसी तरह इंदौर में एक युवक रातभर नाले की जाली पकड़कर जिंदगी की जंग लड़ता रहा। वहीं, शाजापुर में मंदिर गई एक महिला को रस्सी के सहारे बचाया गया। शाजापुर में ही एक बुजुर्ग को खटिया के सहारे बाहर निकाला गया।