योगीराज: शिक्षको के विरोध करने पर भी 100 से ज्यादा प्राइमरी स्कूलों पर चड़ा ‘भगवा रंग’

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद राज्य की परिवहन निगम बसों और यूपी का एनेक्सी हाउस यानी लाल बहादुर शास्त्री भवन, बुलंदशहर के सिकन्द्राबाद में अनाज, फ़ल और सब्ज़ी मंडी समिति को पूरी तरह भगवा रंग में रगने के बाद अब इसी कड़ी में राज्य के पीलीभीत जिले में शिक्षकों के विरोध के बावजूद 100 से अधिक प्राइमरी स्कूलों को ‘भगवा रंग’ में रंग दिया गया है.
 Even when the teachers protested, more than 100 primary schools had 'saffron color'
जिला पीलीभीत में 100 से ज्यादा प्राथमिक विद्यालयों का भगवा से रंग दिया गया. यह मामला उस समय जानकारी में आया, जब जिलाधिकारी सहित जिले के अधिकारियों ने स्कूलों की जांच की. इन स्कूलों में भगवा रंग देख जिलाधिकारी हैरान रह गईं.
उन्होंने तत्काल बदलवा कर सर्व शिक्षा अभियान से स्वीकृत रंग ही पुताई कराने का निर्देश दिया है. साथ ही आदेश दिया गया है कि किसी भी स्कूल का रंग नहीं बदला जाएगा. 100 से ज्यादा स्कूलों की अचानक भगवा हो जाना पूरे जिले में एक चर्चा का विषय बना हुआ है.


न्यूज़18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे मामले मे मुख्य विकास अधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ऐसा कोई भी आदेश नहीं है कि विद्यालयों का रंग भगवा किया जाए.

इसलिए जिलाधिकारी ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत स्वीकृत रंग सफेद रंग और हरी पट्टी की ही पुताई कराने का आदेश दिया है. साथ ही ये भी आदेश दिया है कि अगर अब भी विद्यालयों में भगवा रंग से पुताई होगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, इससे पहले 25 सितंबर को योगी सरकार ने भगवा रंग की बसें सड़कों पर उतारी थी. इन बसों को दीनदयाल उपाध्याय का नाम दिया गया था. भगवा रंग की इन 50 बसों को ‘संकल्प सेवा’ कहा गया था. उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने इन बसों को उन ग्रामीण क्षेत्रों के लिये उतारा था जहां परिवहन की सुविधा काफी कमजोर है.