आज भी नहीं चल पाई संसद, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे के लिए स्थगित

पिछले सात दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध आज भी जारी रही। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनटों बाद ही दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया। इस पर पीठासीन अधिकारियों ने अपने-अपने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए टाल दी। ध्यान रहे कि पिछले हफ्ते से दोनों ही सदनों में कोई खास कामकाज नहीं हो पाया। आज संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने टॉप मंत्रियों के साथ मीटिंग की। उधर, विपक्षी दलों के बीच भी मंथन हुआ जिसमें कांग्रेस पार्टी और समान विचारधारा वाले दलों के बीच आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।

ध्यान रहे कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपने-अपने रुख पर कायम हैं। सत्ता पक्ष राहुल गांधी से लगातार लंदन में दिए बयानों पर माफी की मांग कर रहा है। मंगलवार को बीजेपी के संबित पात्रा ने कहा कि (राहुल से) ‘माफी तो मंगवा के ही रहेंगे।’ उधर, विपक्ष अडानी मामले में JPC बनाने की मांग उठाता रहा। लोकसभा में न तो प्रश्नकाल हुआ और न ही शून्यकाल चल पाया। राहुल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि उन्हें ब्रिटेन में दिए उनके बयान को लेकर सदन में अपनी बात रखने का मौका दिया जाए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में अपनी बात रख सकें, इसके लिए मंगलवार का समय मांगा गया है। अगर स्‍पीकर ने इजाजत दी तो राहुल आज सदन में अपना पक्ष रख सकते हैं।