ब्यौहारी जंगल से लगे ढोडार गांव में आदिवासी को हाथी ने कुचला

शहडोल। जिले के पापौध थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्यौहारी रेंज के जंगल से लगे ढोडार गांव में मंगलवार की रात जंगली हाथी ने एक आदिवासी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलने पर बुधवार सुबह वन विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू की।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम खैर निवासी हीरा लाला पुत्र पोतला कोल ग्राम ढोडार स्थित अपने खेत में रखवाली करने के लिए वहां सोया हुआ था, उसी समय जंगली हाथियों का झुंड खेत में पहुंचा और उसे कुचलते हुए निकल गया। खेत में फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। बुधवार सुबह जब ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो हीरा लाला मृत पड़ा हुआ था। हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोश हो गए। तनावपूर्ण स्थिति को ध्यान में रखते हुए मौके पर पुलिस व वन विभाग का बड़ा हमला पहुंच गया है और स्थिति को नियंत्रित करने में लगा हुआ है।

गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि 10 से अधिक हाथियों का झुंड क्षेत्र में पिछले एक महीने से घूम रहा है। इसके 15 दिन पहले हाथियों ने एक अधेड़ को कुचल दिया था, जिसकी उसकी मौत हो गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि जयसिंह नगर से ब्यौहारी के बीच लगातार हाथियों का झुंड आ-जा रहा है। फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है और गरीब आदिवासियों के कच्चे मकानों को भी धराशाई कर रहा है। इसके बावजूद भी वन विभाग कोई ऐसी पहल नहीं कर पा रहा, जिससे हाथियों के झुंड को यहां से खदेड़ा जा सके।

मामले में बीट फारेस्ट अधिकारी गौरव चौधरी का कहना है कि मंगलवार की रात घटना हुई है। जानकारी लगते ही वन अमला मौके पर पहुंच गया था। वन विभाग मृतक के परिजनों को उचित सहायता उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान का रास्ता लगा हुआ है, जहां से हाथियों का आना-जाना बना रहता है। पिछले महीने से हाथियों की गतिविधियां इस क्षेत्र में बढ़ गई हैं। हाथियों की खदेड़ने की एक प्रक्रिया है, जिसके तहत लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।