स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

हाल ही में यूपी के जालौन जिले में एक प्राइवेट स्कूल के खोले जाने की खबर आई थी जिसके बाद अधिकारियों ने इसका संज्ञान लेते हुए स्कूल मैनेजमेंट और प्रिंसिपल पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.

पूरे देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण के बीच स्कूलों को खोले जाने की कवायद लगातार जारी है. सरकार लगातार इस बात पर विचार कर रही है कि किस तरीके से एक के बाद एक स्कूलों को खोला जाए. लेकिन तमाम पैरेंट्स नहीं चाहते कि स्कूलों को खोला जाए क्योंकि उन्हें अपने बच्चों की चिंता है.

शिक्षामंत्री ने दिया बयान
ऐसे में तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री के ए सेनगोट्टियान का बयान आया है कि सरकार ने अभी तक स्कूलों को खोले जाने को लेकर कोई भी फैसला नहीं किया है. उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ही फैसला करेंगे. तमिल मनीला कांग्रेस के संस्थापक जीके मूपनार की जयंती के मौके पर चिथोडे में एक फंक्शन में उन्होने ये बात कही. सेनगोट्टियान ने मूपनार की फोटो पर माल्यार्पण किया.

यूपी से स्कूल खोले जाने की आई थी खबर
बता दें कि अभी तक स्कूलों को खोलने को लेकर कोई सुरक्षित तरीका नहीं निकाला जा सका है. हाल ही में यूपी के जालौन जिले में एक प्राइवेट स्कूल के खोले जाने की खबर आई थी जिसके बाद अधिकारियों ने इसका संज्ञान लेते हुए स्कूल मैनेजमेंट और प्रिंसिपल पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. पश्चिम बंगाल से भी ऐसी ही खबर आई थी जिसमें दसवीं क्लास के छात्रों का स्कूल खोला गया था.

दिल्ली में भी अभी नहींं खुलेंगे स्कूल
दिल्ली में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि स्कूलों को तब तक नहीं खोला जाएगा जब तक ये बच्चों की सुरक्षा को पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं कर लिया जाता. उन्होंने कहा कि पैरेंट्स की चिंता जायज़ है और वे इसे समझते हैं.