भोपाल में कमलनाथ ने दशहरे पर परंपरागत तरीके से शस्त्रों और वाहनों की पूजा की

भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विजयादशमी के अवसर पर आज यहां अपने निवास पर परंपरा के अनुरूप शस्त्रों एवं वाहन की पूजा की। मिली जानकारी के अनुसार, कमलनाथ ने विधि-विधान के साथ शक्ति की देवी मां दुर्गा के समक्ष शस्त्रों की पूजा की। उसके बाद उन्होंने वाहन की पूजा की। इस अवसर पर एडीजी एस डब्ल्यू नकवी, मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी प्रवीण कक्कड़, मुख्य सुरक्षा अधिकारी अजय पांडे और अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।

इसके पहले कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी हैं। ट्विटर के जरिए उन्होंने कहा, ‘अधर्म पर धर्म की जीत व असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक विजयादशमी पर्व की प्रदेशवासियो को हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर हम सभी समाज में फैली बुराइयों, कुरीतियों को ख़त्म करने का संकल्प लें।’

वहीं भोपाल कलेक्टर तरुण पितौड़े और डीआईजी इरशाद वली ने भी पुलिस लाइंस में शस्त्रों की पूजा की और हर्ष फायर भी किया। इसके पहले उन्होंने विधिविधान से मां दुर्गा की पुर्जा अर्चना की गई एवं अधिकारियों द्वारा हवन पूजन, शस्त्र पूजन, आरती की गई। नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता, एसपी नार्थ शैलेन्द्र सिंह चौहान, एसपी साउथ सम्पत उपाध्याय एवं एएसपी अखिल पटेल समेत तमाम पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।