भारत बंद के दौरान मध्यप्रदेश में बिगड़े हालात, 5 की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के बाद बिगड़े हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई है इस बैठक में डीजीपी और मुख्य सचिव सहित आला अफसर मौजूद हैं।

दरअसल, राज्य में भारत बंद के दौरान कई जगहों पर आगजनी, तोड़फोड़ और फायरिंग के बाद पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए कर्फ्यू लगाना पड़ा है। इसके बावजूद अभी भी कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन और टकराव जारी है।

मुख्यमंत्री इस बैठक में डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला और मुख्य सचिव बीपी सिंह से ग्वालियर-चंबल अंचल के हालातों की जानकारी ले रहे हैं। मध्य प्रदेश में भारत बंद के दौरान हिंसक प्रदर्शन और उपद्रव के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, ग्वालियर में हिंसक प्रदर्शन के दौरान फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि गोली किसने चलाई थी।

ग्वालियर के कई इलाकों में तोड़फोड़, पथराव, गोलीबारी और आगजनी की खबरें आ रही हैं वहीं भिंड में भीम सेना ने ट्रेन रोकने के लिए पटरी पर ही डेरा जमा लिया। बड़े पैमाने पर हो रही हिंसा के चलते ग्वालियर के मुरार, थाटीपुर, लहार, गोहद, मेहगांव सहित कई स्थानों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ग्वालियर चंबल क्षेत्र में हिंसा की सबसे ज्यादा घटनाएं हो रही हैं। ये पूरा इलाका सुलग रहा है। जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ की जा रही है।

ग्वालियर के मुरार इलाके, हजीरा, सदर बाजार, ठाठीपुर सहित कई इलाकों में भयंकर तोड़फोड़ के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। इतना ही नहीं टोल प्लाजा पर प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उनकी हवा निकाला दी जिससे गाड़ियां टोल नाके पर ही खड़ी हैं और लम्बा जाम लग गया है।हालांकि बंद को देखते हुए SAF की अतिरिक्त कम्पनियां और बड़ी संख्या में पुलिस बल शहर के कई इलाकोंं में तैनात है, लेकिन हिंसक घटनाएं हो रही हैं। बाद में BSF को भी तैनात कर दिया गया है।