डॉ कफील का आरोप, बोले- योगी ने मुझे बुलाकर कहा- ‘तू है डॉ कफील, तुम सिलेंडर लाकर सोचता है कि तू हीरो है, देखता हूं तुझे’

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर रहे डॉ कफील खान मंगलवार को भोपाल में थे। वह कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के साथ उन्होंने एक प्रेस कॉफ्रेंस किया। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर वॉर किया। साथ ही उन्होंने योगी पर कई आरोप भी लगाए हैं। डॉ कफील ने कहा कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत बाद जब सीएम अस्पताल पहुंचे थे तो उन्होंने मुझे देख लेने की धमकी दी थी।

दरअसल, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित 70 बच्चों की मौत हो गई थी। मौत ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने के बाद हुई थी। उस समय डॉ कफील खान को हीरो की तरह मीडिया में पेश किया गया था कि उन्होंने अपने घर से सिलेंडर लाकर बच्चों की जान बचाई। लेकिन कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के साथ बैठ डॉ कफील खान ने कहा कि बाद में मुझे ही विलेन बनाकर जेल में डाल दिया गया। जबकि मैं खुद अपनी गाड़ी से बच्चों को बचाने के लिए सिलेंडर ला रहा था।

खुद को बचाने के लिए मुझे फंसाया
बच्चों की मौत के बाद मीडिया में मुझे हीरो बना दिया गया। डॉ कफील ने कहा कि तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उस वक्त कह दिया कि अगस्त महीने में तो बच्चों की मौतें होती रहती हैं। लेकिन ऑक्सीजन की सप्लाई पेमेंट न होने की वजह से रोक दी गई थी।


डॉ कफील कौन है
डॉ कफील ने कहा कि घटना के तीन दिन बाद जब सीएम योगी आदित्यनाथ वहां पहुंचते हैं तो मुझे बुलाया जाता है। जब मैं पहुंचता हूं तो वह कहते हैं कि तू है डॉक्टर कफील, क्यों सिलेंडर लेकर यहां आया था। तुम सिलेंडर लाकर सोचता है कि तू हीरो है। देखता हूं तुझे। डॉ कफील खान ने कहा कि सीएम के इन चार शब्दों ने मेरी जिंदगी बदल दी। उसके बाद मेरे ऊपर एफआईआर होती है और जेल भेजा जाता है। फिर पूरी फैमिली को बर्बाद कर दिया जाता है।

रात में दस-बारह बजे पुलिस पहुंचती थी घर
उन्होंने कहा कि जब नौ महीने बाद मैं जेल से बाहर आया तो मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि रात को दस-बारह बजे पुलिस घर पर आती थी। पुलिस मेरे घर पर दो-तीन बजे रात तक रुकी रहती थी। मेरी छोटी बच्ची को दूध भी नहीं पिलाया जाता था। इस तरह मुझे और परिवार को तड़पाया गया। जेल में भी मुझे ऐसी जगह बंद कर दिया जाता था, जहां मैं सांस नहीं ले पाता था। एक छोटी सी बैरक में मुझे 160 हार्डकोर क्रिमिनल्स के बीच रखा गया था।

कमीशन की वजह से नहीं हुआ था भुगतान
डॉ कफील ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी का भुगतान कमीशन की वजह से नहीं हो पा रही थी। बच्चों की मौत पर कोई सवाल न करे, इसलिए सरकार ने उस मामले में मुझे फंसा दिया। लेकिन आज भी लोग मुझे मसीहा मानते हैं। उन्होंने कहा कि उस मेडिकल कॉलेज में चार सौ डॉक्टर थे, लेकिन मुझे ही फंसाया गया।

कांग्रेस की शरण में क्यों
ऐसे तो डॉ कफील खान देश के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूमकर अपनी बात रखते हैं। लेकिन मध्यप्रदेश में वह कांग्रेस की शरण में जाकर योगी सरकार पर हमला किया है। वो भी इसके लिए उन्होंने विधायक आरिफ मसूद को चुना है। जो हमेशा बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। लेकिन योगी पर वार करने के लिए डॉ कफील ने आरिम मसूद के घर को चुना। जिसमें उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।