डॉ. बी.आर. अम्बेडकर और मौलाना अबुल कलाम आजाद की समाधि पर खड़गे ने अर्पित की पुष्पांजलि

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर और मौलाना अबुल कलाम आजाद की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस दौरान खड़गे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह उन लोगों को श्रद्धांजलि देने आए हैं जिन्होंने समाज, देश की आजादी, विशेष रूप से सामाजिक समानता के लिए लड़ाई लड़ी। खड़गे ने कहा कि वह अपना कार्य महापुरुषों के आशीर्वाद से शुरु करना चाहते है। जिससे आने वाले दिन उज्जवल और राष्ट्रीय हित के पक्ष में हो।

उल्लेखनीय है कि खड़गे ने 26 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की थी। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले भी खड़गे महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी,राजीव गांधी को याद करते हुए उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की थी।