तमिलनाडु : RK नगर उप-चुनाव में BJP की करारी हार, मिले नोटा से भी कम वोट

नई दिल्ली। तमिलनाडु की पूर्व मुख्‍यमंत्री जयललिता के निधन से खाली हुई चेन्‍नई के आरके नगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में निर्दलीय उम्‍मीदवार टीटीवी दिनाकरण ने शानदार जीत हासिल करली है। इसे शशिकला कैंप के लिए बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन इस सीट के नतीजों का सबसे अहम बात यह रही है कि यहां नोटा को बीजेपी से ज्यादा वोट मिले हैं। यहां बीजेपी के खाते में मात्र 1417 वोट आए जबकि नोटा में 2373 लोगों ने वोट दिया।

इस सीट को जीतने के बाद दिनाकरण ने कहा, ”हम असली अन्नाद्रमुक हैं….आरके नगर के लोगों ने अम्मा का उत्तराधिकारी चुन लिया है।” उन्होंने कहा, ”तमिलनाडु के अविनाशी (तिरूपुर) और अरुमानई (कन्याकुमारी) सहित विभिन्न हिस्सों के मेरे हालिया दौरे पर लोगों ने मुझसे कहा था प्रेशर कुकर (आरके नगर चुनाव में उनका पार्टी चिह्न) जीतेगा। जनता इस शासन में बदलाव चाहती है।”

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जादू बरकरार है। यहां की एक सीट के उप चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार गीता रानी भूनिया ने सीपीएम उम्मीदवार रीता मंडल को 64,172 वोटों से हराया है। उधर अरुणाचल प्रदेश की 2 सीट (लीकाबली और पाक्के-केसांग) और उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की सिकंदरा सीट पर बीजेपी को जीत मिली है।