दिग्विजय ने महाराष्ट्र में चल रही सियासी हलचल के लिए बीजेपी को ठहराया दोषी

जबलपुर. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शुक्रवार को जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय प्रांगण में हुए आदिवासी सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. गृहमंत्री बाला बच्चन और शहर के विधायक-पूर्व विधायक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित आदिवासी सम्मेलन में करीब 40 युवा जोड़े विवाह के बंधन में बंधे हैं, जिन्हें प्रदेश सरकार द्वारा 51 हजार रुपए की कन्यादान राशि भी प्रदान की गई है.

‘उद्धव ठाकरे के बयान से स्पष्ट हो गया कि समझौता हुआ था’
मीडिया से चर्चा के दौरान जहां दिग्विजय सिंह ने कार्यक्रम की तारीफ की, वहीं महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामे के लिए भाजपा को दोषी करार दिया. उन्होंने भाजपा पर धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं लेकिन सरकार कैसे बनेगी और किसकी बनेगी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की. दिग्विजय सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गठबंधन तोड़ने के लिए जिम्मेदार बताते हुए कहा कि अमित शाह ने गठबंधन तोड़ने के लिए सीधे इनकार नहीं किया बल्कि उद्धव ठाकरे पर बंद कमरे में हुए समझौते का खुलासा करने की आड़ ली, इसके अलावा उद्धव ठाकरे की बातों से भी यह स्पष्ट हो चुका है कि यह समझौता हुआ था.

आदिवासी सम्मेलन में छाया लोकनृत्य

गृहमंत्री बाला बच्चन और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और कार्यक्रम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग के बिना आदिवासी समाज द्वारा एकजुट होकर कई सालों से यह आयोजन किया जा रहा है जो सराहनीय कदम है. कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां भी दी गईं.

इस आयोजन में शहर के अलावा आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचे थे. पूर्व मंत्री कौशल्या गोंटिया के मार्गदर्शन में बीते 20 वर्षों से यह आयोजन हर साल किया जा रहा है. सम्मेलन के दौरान पूर्व मंत्री कौशल्या गोंटिया ने गृहमंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री को एक मांगपत्र भी सौंपा है, जिसमें आदिवासी समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं आदिवासी बहुल इलाकों के स्थानीय निकाय चुनावों में आदिवासी समाज के लोगों को टिकट देने की मांग की गई है.