झाबुआ में देव दर्शन के बाद ही भूरिया और भानू ने डाला था अपना वोट

गुलाबी ठंड के साथ सोमवार सुबह 7 बजे मतदान की शुरुआत हुई। शुरुआती दौर में मतदान की गति धीमी रही। झाबुआ शहर में कई मतदान कें द्रों पर इक्का-दुक्का लोग ही पहुंचे। छुट्टी के कारण भी लोगों ने सुबह जल्दी वोट डालने में रुचि नहीं दिखाई साथ ही दीपावली त्योहार के मद्देनजर लोग अवकाश के चलते सुबह घरों में काम निपटाने में व्यस्त रहे। कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने देव दर्शन के बाद परिवार सहित गोपाल कॉलोनी के बूथ क्रमांक 93 पर वोट डाला। वहीं भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया ने रानापुर क्षेत्र में अपने ग्राम दोतड़ में मतदान कि या।वहीं भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी भी रानापुर क्षेत्र से ही आते है इसलिए सभी की नजर रानापुर पर लगी हुई है। स्थानीय नेताओं के अलावा दिनभर इंदौर और भोपाल में बैठे नेता भी चुनाव के संबंध में अपडेट लेते रहे और जीत हार को लेकर कयास लगाए गए।

शाम 6.30 बजे से आने लगी पोलिंग पार्टियां

चुनाव संपन्न कराने के बाद शाम करीब 6.30 बजे से ईवीएम लेकर पोलिंग पार्टियों के पॉलीटेक्निक कॉलेज आने का सिलसिला शुरू हो गया। देर रात तक मतदान दल यहां आते रहे। अफसर भी चुस्त नजर आए। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी दिनभर चाक-चौबंद रही। संवेदनशील मतदान कें द्रों पर मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया।

कांग्रेसी नेता और पुलिसकर्मी में बहस

मतदान के अंतिम समय में उत्कृष्ट विद्यालय के मतदान के न्द्र पर ब्लॉक कांगेस अध्यक्ष कै लाश डामोर रानापुर थाना प्रभारी कै लाश चौहान से फर्जी मतदान को लेकर बात करने जा रहे थे, इस दौरान वहां रोड पर चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका। इसके बाद पुलिस जवान और डामोर के बीच बहस हो गई। कु छ ही दूरी पर खड़े थाना प्रभारी कै लाश चौहान ने आकर समझाइश दी और मामला शांत कि या। डामोर ने बताया कि घटना का आवेदन रानापुर थाने पर दिया है।