दीपावली पर ज्यादातर ट्रेनें हुई फुल, पर घर आने के औरभी हैं रास्ते

भोपाल. दीपावली के अवसर पर भोपाल से लखनऊ जाने का प्लान कर रहे हैं तो ध्यान दीजिए, इस रूट पर जाने वाले ट्रेनों में दिसंबर तक वेटिंग है। हालांकि भोपाल से मुंबई जाने वाली कुछ ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं। फेस्टिव सीजन में भोपाल से गोरखपुर और गोवा सबसे बिजी रूट है, यहां के लिए किसी ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा राजस्थान जाने वाली सभी ट्रेनों में 1 दिसम्बर तक वेटिंग चल रही है।

फिलहाल 22222 राजधानी एक्सप्रेस, 19712 भोपाल जयपुर एक्सप्रेस, 12192 भोपाल एक्सप्रेस, 22691 राजधानी एक्सप्रेस और 12147 निजामउद्दीन एक्सप्रेस में सीटें खाली हैं।

दीपावली पर रेलवे के यह विकल्प दिलाएंगे कंफर्म सीट

दीपावली के अवसर पर रेलवे की ओर पटना, जयपुर, हैदराबाद, गोरखपुर, मुम्बई रूट पर कुछ विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं। बिहार रूट पर 27 29, 30 अक्टूबर, 1 व 3 नवम्बर को 01658 दानापुर-हबीबगंज स्पेशल एक्सप्रेस और 5 नवम्बर को हबीबगंज स्टेशन से 01657 हबीबगंज-दानाुपर स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जाएगी। वहीं हैदराबाद-जयपुर रूट पर 29 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार 02731 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस और 6 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को 02732 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस चलेगी।

गोरखपुर-मुम्बई रूट पर 10 नवम्बर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

82119 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुविधा पूजा स्पेशल 19, 26 अक्टूबर व 2 और 9 नवम्बर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सुबह 5.10 बजे रवाना होकर शाम 6.10 पर भोपाल स्टेशन और अगले दिन दोपहर 12.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं 82120 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सुविधा पूजा स्पेशल 20, 27 अक्टूबर और 3 व 10 नवम्बर को गोरखपुर से दोपहर 3.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.35 पर भोपाल स्टेशन और मंगलवार सुबह 5 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

हबीबगंज-अगरतला एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

01665/01666 हबीबगंज-अगरतला- हबीबगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक स्थाई तौर पर एक द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, तीन शयनयान श्रेणी व एक सामान्य श्रेणी सहित कुल पांच कोच लगाए जाएंगे। वहीं 6 नवम्बर से 28 दिसम्बर तक इस ट्रेन में तीन तृतीय वातानुकूलित श्रेणी कोच लगाए जाएंगे।

दीपावली पर 26 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

02186 रीवा- हबीबगंज विशेष एक्सप्रेस
02189 हबीबगंज-रीवा विशेष एक्सप्रेस

82903 हबीबगंज-रीवा विशेष एक्सप्रेस
82904 रीवा- हबीबगंज विशेष एक्सप्रेस

12754 हजरत निजामुद्दीन-नादेंड़ एक्सप्रेस
18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

22110 हजरत निजामुद्दीन- एलटीटी एक्सप्रेस
22222 राजधानी एक्सप्रेस

12650 ह. निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस