देश में बाल मृत्यु दर में आई कमी

नई दिल्ली। भारत ने बाल मृत्यु दर में और कमी लाने में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। भारत के रजिस्ट्रार जनरल (आरजीआई) ने शुक्रवार को जारी नमूना पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस) सांख्यिकीय रिपोर्ट जारी किया।

रिपोर्ट के अनुसार देश में सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने की दिशा में 2014 से शिशु मृत्यु दर (आईएमआर), पांच वर्ष से कम आयु में मृत्यु दर (यू5एमआर) और नवजात मृत्यु दर (एनएमआर) में कमी आई है। साल 2014 में जहां बाल मृत्यु दर 39 था वो साल 2020 में घटकर 28 पर आ गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इस उपलब्धि पर देश को बधाई दी और सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, देखभाल करने वाले समुदाय के सदस्यों को बाल मृत्यु दर को कम करने की दिशा में लगातार काम करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि साल 2014 के बाद से लगातार गिरावट आई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बाल मृत्यु दर के 2030 एसडीजी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए देश तैयार है।