क्राॅस कंट्री दौड़ में थांदला कॉलेज के दलसिंह ने जीती ट्रॉफी

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन क्राॅस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन बुरहानपुर में किया गया। इसमें संभाग के 200 खिलाड़ी 10 किमी की दौड़ में शामिल हुए।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महाविद्यालय के बीए तृतीय वर्ष के छात्र दलसिंह भूरिया ने प्राप्त करते हुए व्यक्तिगत ट्राॅफी भी हासिल की। वहीं महाविद्यालय के बीए तृतीय वर्ष के संजू डामोर ने तीसरा, बीए तृतीय वर्ष के संतोष चौहान ने छठा, बीए प्रथम वर्ष के दिलीप भूरिया ने आठवां और हेमराज सिंगाड़ ने दसवां स्थान प्राप्त किया। बीए प्रथम वर्ष के हरिओम सिंगाड़ ने भी प्रतिस्पर्धा की 10 किमी की दूरी पूर्ण कर 27वां स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि लगातार दो वर्ष तक शासकीय महाविद्यालय क्राॅस कंट्री प्रतियोगिता की व्यक्तिगत एवं चैम्पियनशिप रनिंग ट्राॅफी का हकदार रहा। डाॅ. पीटर डोडियार एवं विजय देवल ने बताया अगले माह 6 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर की क्राॅस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन मंगलौर विश्वविद्यालय कर्नाटक में होगा। इसमें महाविद्यालय के तीन धावक दलसिंह भूरिया, संजू डामोर, संतोष चौहान देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्राचार्य डाॅ. पीके संघवी, वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. जीसी मेहता ने सभी विद्यार्थियों अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस उपलब्धि पर डाॅ. पीटर डोडियार एवं विजय देवल का पुष्पमाला से स्वागत किया गया।