राजस्थान में फिर गौरक्षा के नाम पर हत्या, एक की गयी जान, दूसरा अस्पताल में

देश में हो रही ध्रुवीकरण की राजनीति की बदोलत आज गौरक्षको का आतंक बड़ता जा रहा है. गौरक्षा के नाम पर हो रही हत्याओ पर न सरकार लगाम लगा रही है न ही इस पर ध्यान दे रही है. अब देश में अल्पसंख्यक अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे है.

राजस्थान के अलवर जिले में पहलू खान जैसा एक और मामला सामने आया है. न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक राजस्थान के अलवर जिले में भरतपुर के घाटमिका गांव जा रहे दो युवकों की मारपीट के बाद गोली से हमला किया गया, जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल है. अल्पसंख्यक समुदाय के ये दोनों युवक एक वाहन से गायें लेकर जा रहे थे.
cow protector has killed one man and second on is in hospital at alavar  rajasthan
गौरक्षा के नाम पर जारी हिंसा की कड़ी में यह ताजा मामला है. इस हमले में जिस युवक की मौत हुई है उसका नाम उमर खान बताया जा रहा है जबकि दूसरे युवक ताहिर को हरियाणा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की सूचना के बाद मेव समाज के लोग बड़ी संख्या में अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय पहुंचे.

मेव समाज का आरोप है कि पुलिस के साथ हिंदूवादी संगठन के लोगों ने गाय लेकर जा रहे मुस्लिम युवकों के साथ मारपीट की और इनकी गोली मार कर हत्या की गई और अंग-भंग किया गया. मेव समाज के लोगों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. मामले की रिपोर्ट गोविंदगढ़ थाने में दर्ज होने की खबर है.

पिछले महीने अक्टूबर में राजस्थान के अलवर जिले के ही किशनगढ़ बास थाना इलाके में साहूबास के रहने वाले सुब्बा मेव नाम के व्यक्ति और उनकी पत्नी से कथित गौरक्षकों ने जबरदस्ती गायें छीन ली थीं. ये दोनों गाय पाल कर ही अपना जीवनयापन चला रहे थे. इनकी गायों को छीनकर एक गोशाला में भेज दिया गया था. इस मामले में पुलिस की मिलीभगत भी सामने आई थी.