प्रदेश सरकार की दिनचर्या का अंग बन चुका है भ्रष्टाचार: कमलनाथ

भोपाल। मप्र में आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस आक्रामक हो गई है और सरकार पर जमकर हमले बोल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी आए दिन प्रदेश सरकार पर अलग अलग मुद्दों को लेकर हमलावर हो गए है और निशाना साध रहे हैं। अभी हाल ही में सतना में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि प्रदेश में हर योजना में भ्रष्टाचार हो रहा है और भ्रष्टाचार प्रदेश सरकार की दिनचर्या का अंग बन चुका है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि शिवराज सरकार में ना सिर्फ़ मध्यप्रदेश की हर योजना में भ्रष्टाचार, घोटाले व फर्जीवाड़े के मामले रोज सामने आते है, बल्कि केन्द्र सरकार की हर योजना में भी प्रदेश में भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़े के मामले रोज सामने आते है। उन्होंने कहा कि चाहे पीएम आवास योजना हो या फिर राशन वितरण का मामला हो, सभी में प्रदेश में जमकर फर्जीवाडा सामने आ रहा है। भ्रष्टाचार प्रदेश सरकार की दिनचर्या का अंग बन चुका है।

बता दें कि सतना जिले के नागौद तहसील के रहिकवारा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास कागजों में बना दिए गए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि हितग्राहियों को इस बात का पता ही नहीं है कि उनके नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना की चारों किश्तें निकालकर सरकारी फाइलों में आवास पूर्ण होना दजऱ् कर दिया गया है। कच्चे झोपड़ीनुमा घरों में जीवनयापन करने वाले ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास की लिस्ट में खुद का आवास पूर्ण देखकर हैरान परेशान हैं।