भोपाल में सौ से कम आये कोरोना के केस, आज मिले 86 नए मामले

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का संक्रमण के चलते बढते हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज के आंकडों को देखते हुए सैंपलिंग की संख्‍या घटा दी गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान महज 967 सैंपल लिए गए है। इसमें से 86 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। जबकि पिछले कुछ दिनों से शहर में 2000 से 3000 सैंपलिंग की जा रही थी। बुधवार को पॉजिटिव मिले मरीजों में जीएमसी से एक डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव है। माचना कालोनी से एक ही परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित निकले है। ग्राम गौहरगंज बैरागढ़ से एक व्यक्ति संक्रमित निकला है।

ईएमई सेंटर में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अरेरा कालोनी से दो लोग संक्रमित निकले। इस तरह शहर में अब संक्रमितों की संख्‍या 8251 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से एक मौत होने के बाद शहर में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 232 लोगों की मौत हो चुकी है। 72 मरीज कोरोना से ठीक होकर अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज किए गए है। इस तरह अब तक 6072 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है।

कोरोना अपडेट

कुल संक्रमित मरीज– 8251
कुल स्‍वस्‍थ हुए– 6072
कुल मौत– 232
कुल सक्रिय संक्रमित– 1947