भोपाल में हुई कांस्टेबल की मौत, एक साथ 5 जवान मिले पॉज़िटिव

भोपाल। प्रदेश में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। शुक्रवार को राजधानी में कोरोना के 190 मामले सामने आए हैं। राजधानी में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 10 हज़ार के आंकड़े को पार कर चुकी है। राजधानी में अब तक 10,146 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 

25वीं बटालियन के एक साथ 5 जवान कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जवानों के अचानक कोरोना की चपेट में आने से बटालियन में हड़कंप मच गया है। एमएससी मिलिट्री कैम्पस से भी 2 लोगों की कोरोना संक्रमित होने की सूचना है।भोपाल पुलिस की क्राइम शाखा में एक जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजधानी के कोविड केयर सेंटर चिरायु अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे सागर कैंट थाना में पदस्थ कांस्टेबल शिवराम देवलिया कोरोना के कारण जंग हार चुके हैं। शिवराम पिछले दस दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। 

पिपलानी थाने में पदस्थ एक जवान को कोरोना का संक्रमण हो गया है। तो वहीं जिला जेल में कैद दो कैदी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। अस्पतालों की बात करें तो जीएमसी के तीन डॉक्टरों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है, तो वहीं जेपी अस्पताल में भी पदस्थ एक चिकित्सक को कोरोना हो गया है।

राजधानी स्थित कृष्णानगर श्यामला हिल्स से एक ही परिवार के 4 लोगों को कोरोना हो गया है। 74 बंगलो से भी तीन लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। तो वहीं अमराई बागसेवनिया से एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना की चपेट में आ गए है। 

कोरोना का कहर भोपाल समेत पूरे प्रदेश में जारी है। भोपाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 269 पहुंच गई है। तो वहीं अब तक 8,170 मरीज़ कोरोना को मात दे कर अपने घर लौट चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56,864 हो चुकी है। तो वहीं 43,246 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 1,282 हो गई है।