पन्ना जिला पंचायत सदस्य चुनाव में गड़बड़ी मामले की सुप्रीम कोर्ट में शिकायत करेगी कांग्रेस

भोपाल। प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने आरोप लगाए थे कि अलग-अलग स्तर पर सरकार के दबाव में प्रशासन का दुरूपयोग किये जाने के मामले सामने आए थे। पन्ना जिले में पंचायत चुनाव के विभिन्न स्तरों पर जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों द्वारा पद के दुरूपयोग की कांग्रेस पार्टी ने पूर्व में भी शिकायत की थी। उच्च न्यायालय भी कलेक्टर के बारे में सत्ताधारी पार्टी के एजेंट की तरह काम करने की टिप्पणी कर चुका है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ताजा मामले में पन्ना जिले के जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्र. 2 में प्रशासन की तरफ से मतगणना टेबल में छेड़छाड़ कर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को हराने के साक्ष्य सामने आये हैं।


कांग्रस नेत्री और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी माया पाण्डेय पत्नी भरत मिलन पाण्डेय ने बताया है कि 14 जुलाई 2022 को सारणीकरण होने के दौरान पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा के कहने पर अजयगढ़ एसडीएम सत्य नारायण दर्रो एवं तहसीलदार सुरेन्द्र अहिरवार की मिलीभगत से पोलिंग में पीठासीन द्वारा दी गई मतगणना पर्चियों में छेड़छाड़ करके लिफाफे फाडक़र उक्त पोलिंग में फेरबदल किया गया है। श्रीमती पाण्डेय ने विवरण देते हुए कहा कि राजापुर 96 पोलिंग में पीठासीन अधिकारी द्वारा दी गयी पर्ची में आशा को 76 वोट मिले, जिसमें 76 को 26 करके उसी पर्ची में रचना वृंदावन पटेल के 38 मतों को 88 कर दिया।


मडरका 101 पोलिंग में आशा के 136 वोट हैं, जिसमें 136 को 036 करके 100 वोट काटकर रचना वृंदावन पटेल के 40 वोट की जगह 140 कर दिए गए। भखुरी 162 पोलिंग में आशा यादव को 138 वोट प्राप्त हुए हैं, जिसमें 038 करके 100 वोट काटकर रचना पटेल के 47 वोट की जगह 147 कर दिए गए, जिगनी 178 पोलिंग में अनीता के 110 वोट थे, जिसे 10 करके 100 वोट काटकर रचना पटेल के 35 की जगह 135 वोट कर दिए गए। रामनई 187 पोलिंग में आशा यादव को 113 वोट मिले थे। जिसे 013 करके 100 वोट काटकर रचना पटेल के 62 वोट की जगह 162 वोट कर दिये गए। उपरोक्त पोलिंगों की पोलिंग बूथ पर चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारी द्वारा दी गई मतगणना पर्ची मेरे पास उपलब्ध है एवं मुझे साजिश के तहत चुनाव हराया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व में भी 11 जुलाई 22 को आवेदन पत्र दिया गया था।


माया पाण्डेय ने कहा है कि 15 जुलाई 2022 को रचना वृंदावन पटेल को दिये जाने वाले निर्वाचन का प्रमाण पत्र पर रोक लगाई जाए एवं सभी साजिशकर्ताओं के विरूद्व विधिपूर्वक कार्यवाही की जाए तथा न्याय करते हुए मुझे जीत दिलायी जाये। इस संबंध में माया पाण्डेय ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय में अपील की है और कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि लोकतंत्र की रक्षा होगी, दोषियों को सजा दी जायेगी और मुझे न्याय मिलेगा।