शिवराज सरकार के 12 साल पुरे होने पर कांग्रेस ने पूछे 12 सवाल

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आज सरकार और सत्ता में 12 साल पुरे हो गए है. पर इस बिच उन्होंने क्या ऐसा कुछ किया जिसे उनकी उपलब्धि कहा जा सके. कांग्रेस नेता अजय सिंह का कहना है कि इन 12 सालों में शिवराज ने ऐसा कुछ नहीं किया जिसे उनकी उपलब्धि में गिना जा सके, हाँ इतना जरूर है कि कुछ अफसर उन्हें कठपुतली की तरह नचाते हैं.

अजय सिंह ने आईएएनएस के साथ विशेष बातचीत में कहा, “अपने राजनीतिक जीवन में सात मुख्यमंत्रियों को देखा है, जिनमें बीजेपी के ही चार एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, “डंपर घोटाला, रेत घोटाला, व्यापमं घोटाला ऐसे मामले हैं, जिससे शिवराज की लोकप्रियता में बहुत बड़ा धक्का लगा है. धीरे-धीरे लोगों के मन में यह बात बैठने लगी है कि शिवराज भी इन मामलों में लिप्त हैं. भले ही उन्होंने हर तरफ सेटिंग कर रखी हो, मगर जनता तो हकीकत समझने लगी है.”
 Congress questioned 12 questions when the 12 years of Shivraj Sarkar is over
मुख्यमंत्री की नीयत और नीति को लेकर किए गए सवाल पर सिंह ने कहा, “नीयत ठीक नहीं है, साथ ही किसी भी नीति में यह आवश्यक होता है कि उसे अंजाम तक पहुंचाया जाए, लेकिन वह ऐसा नहीं करते. योजना की घोषणा, खूब प्रचार और फिर नई योजना की घोषणा. यही क्रम चलता रहता है. योजनाओं का जो फॉलोअप होना चाहिए, वह नहीं हो रहा, इसीलिए तो योजनाओं का बुरा हाल है.”

इस बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ शिवराज के 12 साल पूरे होने पर उन्हें एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने 12 सवाल पूछे हैं. इस पत्र के बारे में उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि “12 वर्ष पूर्ण का जश्न मनाने जा रहे शिवराज किसानो की आत्महत्या,भावांतर योजना,कर्ज़ – किसानो की क़र्ज़ माफ़ी -महिला अपराध – विकास यात्रा-नई रेत नीति – शराब बंदी – भ्रष्टाचार – कुपोषण – नर्मदा यात्रा – वृक्षारोपण-बिजली -स्वास्थ्य -शिक्षा को लेकर मेरे पूछे 12 सवालों का दें जवाब?”