कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के झाबुआ के लिए किये गये क्रांतिकारी कार्य, जिन्हें कोई नही भूल सकता

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार श्री कांतिलाल भूरिया एवं पूर्व विधायक ज़ेवियर मेड़ा ने संयुक्त जनसंपर्क कर झाबुआ के मतदाताओं से मुलाकात शुरू कर दी है, वे इस जनसंपर्क को जनसमाधान मानते हुए लोगो कि समस्याओं को सुन रहे है.

कांग्रेस प्रत्याशी श्री कांतिलाल भूरिया ने झाबुआ के लिए कई बड़े-बड़े काम किये है और लोगो को उनकी समस्याओ से निदान दिलवाया है. कांतिलाल भूरिया एक नेता और एक सुलझे हुए इन्सान के तोर पर भी लोगो से काफी करीब है.

कांग्रेस प्रत्यासी कांतिलाल भूरिया अपने जनसुधार कार्यो के द्वारा झाबुआ में कई तरह कि क्रांति लाये है, जिनमे से कुछ हमने आपको निचे दिए गये बिन्दुओं में दर्शाया है.

क्रांति पुरुष कांतिलाल

सड़क – रेल क्रांति

1. दाहोद – इंदौर, छोटा उदयपुर – धार एवं रतलाम – डूंगरपुर रेल लाइन परियोजना स्वीकृत करवा कर कार्य पूर्णता की ओर.
2. एक्सप्रेस ट्रेनों का मेघनगर एवं रतलाम में स्टापेज करवाया.
3. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत समस्त संसदीय क्षेत्र में सडकों का जाल बिछाया गया.
4. इंदौर अहमदाबाद फोरलेन सड़क को पूर्ण करवाने हेतु संसद से लेकर सड़क तक आन्दोलन किया एवं कार्य पूर्ण करवाया गया.
5. मेघनगर के रेल्वे स्टेशन की विस्तार एवं उन्नयन की कार्यवाही की गयी.

सिंचाई क्रांति

6. पेटलावद क्षेत्र में रुपये 834.24 करोड़ की माही सिंचाई परियोजना 28127 हेक्टेयेर में सिंचाई की व्यवस्था की गयी एवं नहरों के विस्तार हेतु केंद्रीय मंत्री रहते हुए 175 करोड़ रु. का अतिरिक्त आबंटन करवाया गया.
7. संसदीय क्षेत्र में विभिन्न सिंचाई परियोजना चालू करवाई जिसमें प्रमुख रूप से मोद सागर परियोजना, शिव सागर परियोजना, रूपगढ़ परियोजना, शुजापुरा योजना, धोलावड परियोजना, हथनी नदी परियोजना, जोबट परियोजना एवं अनेकों स्टापडेम का निर्माण करवाया गया.
संचार क्रांति
8. केंद्रीय मंत्री रहते हुए पूरे संसदीय क्षेत्र में छोटे से छोटे ग्रामों में बीएसएनएल टावर लगवाएं मोबाइल की व्यवस्था कर दूरसंचार क्रांति की नींव रखी|
9. झाबुआ एवं रतलाम में रेडियो स्टेशन की स्थापना करवाई गयी.

विद्युत् क्रांति

10. राजीव गाँधी विधुतीकरण योजना के तहत समस्त संसदीय क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था करवाई गई.स्वास्थ क्रांति

11. रतलाम में शासकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना करवाई.
12. समस्त संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु छोटे से छोटे ग्रामों में स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गयी.
13. फ्लोराईड युक्त पानी से प्रभावित क्षेत्रों में नर्मदा परियोजना के माध्यम से पाईप लाईन द्वारा से पेयजल वितरण की व्यवस्था.

शिक्षा क्रांति

14. केंद्रीय आदिम जाति कल्याण मंत्री के रूप में प्रदेश के समस्त आदिवासी जिलों में एकलव्य आवासीय विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय, मॉडल स्कूल, नवोदय विद्यालय की स्थापना करवाई गयी.
15. रतलाम, आलीराजपुर, झाबुआ के सेन्ट्रल स्कुल (केन्द्रीय विद्यालय) की स्थापना करवाई गयी.
16. झाबुआ में पालीटेक्नीक कॉलेज एवं आई.टी.आई. कॉलेज खुलवाया गया
17. शिक्षित युवको को रोजगार देने हेतु प्रभावी प्रयास किये गए.

आदिवासी क्रांति

18. केन्द्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री रहते हेउ आदिवासियों को अधिकार संपन्न बनाने हेतु वन अधिकार कानून को बनाने एवं लागु करवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
19. मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती राज स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.
20. समस्त संसदीय क्षेत्र में शहरों एवं कस्बों में कृषि उपज मण्डी के प्रांगण का निर्माण करवाया गया
21 सम्पूर्ण राष्ट्र में गरीबों एवं आदिवासियों के कल्याण की सबसे महत्वपूर्ण योजना “मनरेगा” का क्रियान्वयन सर्वप्रथम झाबुआ जिले से प्रारंभ हुआ.