प्रमोद कृष्णम् ने कहा: कांग्रेस में बैठीं कुछ अतृप्त आत्माएं है पार्टी की दुश्मन

कांग्रेस के स्टार प्रचारक, संत और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने कहा है कि कांग्रेस का दुश्मन कोई और नहीं बल्कि पार्टी में ही बैठीं कुछ अतृप्त आत्माएं हैं। इऩ्हें पार्टी कुछ भी दे दे, लेकिन वे कभी संतृप्त नहीं हो सकती है। ग्वालियर आए आचार्य कृष्णम् यहां संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे।

पार्टी में ये अतृप्त आत्माएं कौन हैं? इस सवाल पर पहले उन्होंने कहा- उऩके बारे में आप सब बेहतर जानते हैं। जब फिर यही सवाल दोहराया गया तो किसी का नाम लिए बिना बोले- ये सब वे लोग हैं जो कांग्रेस की सत्ता आने पर बड़े और महत्वपूर्ण पदों पर रहते हैं और सरकार जाते ही अपने ही नेताओं पर सवाल उठाने लगते हैं।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान 30-32 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के चुनाव प्रचार की कमान संभाल चुके आचार्य कृष्णम् ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ ही प्रदेश सरकार के कामकाज की तारीफ की। उऩ्होंने कहा- सरकार अच्छा काम कर रही है। उसने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, वे भी पूरे हो रहे हैं। फिर संत समाज के कुछ लोग ही सरकार के काम पर सवाल क्यों उठा रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा- सारे काम एक साथ पूरे नहीं हो सकते हैं। हर काम में वक्त लगता है।

‘झूठ बोलना बंद करे केंद्र सरकार’
आचार्य कृष्णम् ने कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटाने के मामले में केंद्र सरकार के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति खराब होने और इसको लेकर केंद्र सरकार पर जनता के सामने झूठ बोलने की बात भी कही। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर भाजपा पर केवल राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत में रहने वाला कोई मुस्लिम मंदिर निर्माण के खिलाफ नहीं। जबकि भाजपा इस मसले पर सिर्फ राजनीति कर रही है। सुप्रीम कोर्ट से मसले का हल निकलेगा और मंदिर बनेगा। उऩ्होंने संघ और भाजपा पर कांग्रेस को हिंदू और हिंदुस्तान विरोधी घोषित करने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया।