पंजाब में रविवार (17 दिसंबर) को तीन निगमों के लिए हुए चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की.बता दें कि, राज्य की अमरिंदर सिंह सरकार के लिए ये नतीजो उत्साह बढ़ाने वाले हैं. वहीं, पंजाब विधानसभा में मुख्य विपक्ष दल आम आदमी पार्टी (आप) का सफाया हो गया है.
सीएम के शहर पटियाला नगर निगम की 60 सीटों में से 56 के नतीजे आए हैं और सभी कांग्रेस ने जीती हैं. इसी तरह जालंधर नगर निगम की 80 में से 77 सीटों के नतीजे आए, जिनमें से 66 कांग्रेस के पक्ष में गए हैं. वहीं, जालंधर में बीजेपी को 8 और अकाली दल को 4 सीटें मिली हैं, 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.
अमृतसर नगर निगम की 85 सीटों में से कांग्रेस ने 69 पर जीत हासिल की है, बीजेपी को 6 और अकाली दल को 6 सीटों पर ही जीत मिली है. 32 म्युनिसिपल कमेटी के भी चुनाव हुए जिनमें से 31 पर कांग्रेस की जीत हुई है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत को अपनी सरकार की नीतियों की जीत बताया है.
#PunjabCivicPolls Congress won 66 wards in Jalandhar Municipal Corporation, BJP 8, SAD 4, Independent 2; also bagged 56 out of 60 in Patiala, four results awaited. Congress clinched 69 out of 85 wards, BJP 6, SAD 6, Independent 4 in Amritsar Municipal Corporation Election
— ANI (@ANI) December 17, 2017
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने चुनाव परिणाम पर खुशी जताते हुए कहा कि यह कांग्रेस की नीतियों के प्रति लोगों के समर्थन और विपक्ष के दुष्प्रचार की हार को दर्शाता है.
Election results have been very good, we are very pleased. You can't get a better result than this. Out of three corporations, we have swept polls and won all of them: Chief Minister Captain Amarinder Singh on Punjab civic polls pic.twitter.com/HQruacHltw
— ANI (@ANI) December 17, 2017
वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि कैप्टन साहब ने राहुल गांधी को एक तोहफा दिया है, एक दिन हुए राहुल गांधी को अध्यक्ष बने हुए और हमने उन्हें पहली जीत दे दी है.
#PunjabCivicPolls Congress workers celebrate as the party leads in Amritsar Municipal Corporation election, Navjot Singh Sidhu says "this is the first victory that Rahul Gandhi has tasted as Congress President, third victory in our Captain's turban" pic.twitter.com/fHEBKF2WXd
— ANI (@ANI) December 17, 2017
बता दे कि, पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत पर विपक्षी अकाली दल-बीजेपी ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया. ख़बरों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरह सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया.