कांग्रेस की मांग, भारी बारिश अतिवृष्टि से प्रभावित खरगापुर क्षेत्र में किसानों को मुआवजा दे सरकार

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजयसिंह यादव ने कहा कि भारी बारिश अतिवृष्टि से टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के किसानों की 100 प्रतिशत फसलें नष्ट हो गई हैं। किसान कर्जदार होकर एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो गए हैं। इस संकट के समय में खरगापुर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि टीकमगढ़ जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विधायक सभी भाजपा के इसी क्षेत्र से हैं, लेकिन किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए किसी के द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है।


श्री यादव ने कहा कि किसानों ने खाद बीज के लिए कर्जा लिया था, वे फसलें बर्बाद होने के बाद साहूकारों के चंगुल में फंस गए है। ऐसे संकट के समय में जब प्रशासन से किसानों को मदद की मांग की जा रही है तो प्रशासन द्वारा लीपापोती करते हुए नुकसान की फर्जी एवं गलत रिपोर्ट बनाई जा रही हैं, जहां 100 प्रतिशत नुकसान हुआ है वहां पटवारियों द्वारा सर्वे करके 10 से 15 प्रतिशत नुकसान की रिपोर्ट दी जा रही हैं, ताकि किसानों को किसी तरह का कोई मुआवजा ना देना पड़े।


कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान विरोधी सरकार है जो अन्नदाता किसानों को धोखा दे रही है। हम सरकार से मांग करते हैं तत्काल किसानों को हुये नुकसान का मुआवजा दें। अन्यथा कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ सडक़ों पर उतरेगी।