कांग्रेस ने सरकार से पूछा – क्या यही लोकतंत्र है? लोकसभा में सिर्फ माइक नहीं पूरा सदन Mute करने का लगाया आरोप

कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि आज लोकसभा में जब राहुल गांधी को बोलने का मौका देने की मांग की गई, तो पूरे सदन को ही म्यूट (Mute) यानी खामोश कर दिया गया. कांग्रेस का कहना है कि शुक्रवार को लोकसभा में हुई इस घटना ने सरकार की तरफ से किए जाने वाले इन दावों को गलत साबित कर दिया है कि लोकसभा में माइक ऑफ नहीं किया जाता. कांग्रेस ने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार जानबूझकर अडानी को बचाने के लिए संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रही है.

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>नारे लगे – राहुल जी को बोलने दो… बोलने दो.. बोलने दो<br><br>फिर ओम बिड़ला मुस्कुराए और सदन म्यूट हो गया।<br><br>ये लोकतंत्र है? <a href=”https://t.co/LL84TP30X6″>pic.twitter.com/LL84TP30X6</a></p>&mdash; Congress (@INCIndia) <a href=”https://twitter.com/INCIndia/status/1636623820378238978?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 17, 2023</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इस मुद्दे को उठाते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. ऐसे ही एक ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा है, “नारे लगे – राहुल जी को बोलने दो… बोलने दो.. बोलने दो. फिर ओम बिड़ला मुस्कुराए और सदन म्यूट हो गया. ये लोकतंत्र है?” एक और ट्वीट में कांग्रेस ने इसे अडानी विवाद से जोड़ते हुए लिखा, “पहले माइक ऑफ होता था, आज सदन की कार्यवाही ही म्यूट करा दी. पीएम मोदी के मित्र के लिए सदन म्यूट है

कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर भी निशाना साधा है. कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक तरफ जगदीप धनखड़ का ये दावा करने वाला वीडियो है कि संसद में किसी का माइक ऑफ नहीं किया जाता. दूसरी तरफ लोकसभा का वो वीडियो है, जिसमें कांग्रेस के मुताबिक पूरे सदन को ही म्यूट कर दिया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा है, “दावा: लोकसभा में 𝐌𝐢𝐜 𝐎𝐟𝐟 नहीं होता. माइक छोड़िए… संसद ही 𝐌𝐮𝐭𝐞 हो गई