मुंगावली-कोलारस उपचुनाव में CM शिवराज ने हार की स्वीकार

भोपाल। मुंगावली-कोलारस उपचुनाव के रुझानों से भाजपा में निराशा का माहौल है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रुझानों से निराश होकर हार स्वीकार कर ली है। वहीं मंत्री यशोधरा राजे सिंंधिया ने चुनाव परिणामों के लिए शिवपुरी के नेताओं को जिम्मेदार बताया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि साल 2013 के चुनावों में कोलारस और मुंगावली में भाजपा को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार पार्टी ने बेहतर प्रयास किए। अभी जितनी जानकारी मिली है उसमें भाजपा उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं लेकिन अभी परिणाम नहीं आए हैं। हालांकि वे इतना जरूर कह गए कि चुनाव आते-जाते रहते हैं और उनमें हार-जीत भी लगी रहती है। लेकिन हमने बीजेपी के वोट प्रतिशत में सुधार किया है।

गौरतलब है कि मुंगावली और कोलारस के उपचुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा के चुनाव थे। इन चुनावों को शिवराज सिंह चौहान बनाम ज्योतिरादित्य सिंधिया माना जा रहा था क्योंंकि इन दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के लिए पूरा जोर लगाया था। जिस लुकवासा सीट पर सीएम शिवराज ने सभा ली थी वहां से भाजपा 44 वोट से हार गई।