पुलिस कार्रवाई के नाम पर जालसाज बाइक लेकर गायब

बहस के दौरान थाने की गश्त करने वाली टीम के पुलिसकर्मी भी पहुंचे थे, आरोपी पुलिसवालों ने कहा- बात हो रही है तो यह टीम मौके से चली गई थी।

भोपाल के टीटी नगर इलाके में एक युवक को लॉकडाउन के दौरान घर से निकलना भारी पड़ा। खुद को पुलिसवाला बताने वाले दो जालसाज लॉकडाउन का नियम तोड़ने के बहाने बाइक लेकर गायब हो गए। अब बीते 17 दिन से पीड़ित युवक टीटी नगर थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन न तो आरोपी पुलिसवालों का पता चला है और न ही बाइक मिली है।

17 दिन बाद मौके का मुआयना करने पहुंची पुलिस
प्रमेंद्र ने बताया कि आज थाने से फोन आया है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचो। हमें मौका मुआयना करना है। इतने दिन बाद पुलिस हरकत में आई है।

आराधना नगर, कोटरा निवासी 39 वर्षीय प्रमेंद्र सिंह पाल प्राइवेट नौकरी करते हैं। प्रमेंद्र ने घटना के बारे में बताया-
‘‘मैं 25 जुलाई की रात लिंक रोड नंबर-2 पंचशील नगर में अपने पिता के यहां खाना खाने गया था। रात करीब 10 बजे वहां से घर लौटते वक्त सेंट मेरी स्कूल के पास पल्सर सवार दो युवक आए। उन्होंने आगे आकर हमारा रास्ता रोक लिया। इनमें से एक ने उतरते हुए भारी आवाज में कहा- कहां जा रहे हो। मैंने उनसे कहा कि घर जा रहा हूं। इस पर वे बोले- हम पुलिस हैं। तुमने लॉकडाउन का नियम तोड़ा है। तुम्हारे खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। मैंने उन्हें बाइक के पेपर दिखाए, लेकिन वे नहीं माने। इसी बीच पुलिस थाने की गश्त टीम (चार्ली) के दो पुलिसकर्मी भी आ गए। उन्होंने आरोपी से पूछा कि हेड साहब क्या हो गया। इस पर वह बोला- हमारी बात चल रही है। तुम लोग जाओ। इतना सुनते ही चार्ली सवार पुलिसकर्मी ठीक है हेड साहब कहकर चले गए। इसके बाद मेरी उनसे बहसबाजी भी हुई, लेकिन वह जबरन मेरी बाइक (एमपी-04 एमएम 9415) अपने साथ टीटीनगर थाने ले जाने की कहकर चले गए। मैंने अपने दोस्तों को बुलाया और थाने पहुंचा। यहां न तो बाइक थी और न ही बाइक लाने वाले पुलिसवाले मिले। पुलिस को पूरी कहानी बताई तो उन्होंने सिर्फ आवेदन लेकर घर जाने के लिए कह दिया। इसके बाद से बाइक और पुलिसवालों को खोज रहा हूं, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। आज पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।’’