चुनावी रंग में रंगे नेता, जीत के लिए कोई तल रहा जलेबी तो कोई सुना रहा भजन

मध्यप्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। शनिवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस के नेता अपने-अपने उम्मीदवार के लिए ताकत झोंकने में लगे हैं। झाबुआ की जनता जहां चुनावी रंग में रंगी है वहीं, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में भी चुनावी रंग चढ़ गया है। कोई चुनावी रंग में रंगकर जलेबी बना रहा है तो कोई भजन गा रहा है।

जीतू पटवारी ने तली जलेबियां
झाबुआ उपचुनाव के लिए मंत्री जीतू पटवारी झाबुआ पहुंचे तो अलग ही अंदाज में दिखाई दिए। उच्च शिक्षा एवं खेल व युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी जी ने झाबुआ में एक मिठाई की दुकान पर जलेबी बनाकर झाबुआ की जनता का मुंह मुठा करवाया। इस दौरान उन्होंने खुद ही जलेबी तलीं और वहां मौजूद लोगों को अपने हाथों से जलेबी वितरित करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया को वोट देने के अपील की। हालांकि झाबुआ दौरे में मंत्री जीतू पटवारी के कई रूप देखने को मिल चुके हैं। इससे पहले मंत्री जीतू पटवारी ने गांव में बाइक चलाते हुए वोट की अपील की थी।

किराने की दुकान में भी बैठे
मंत्री जीतू पटवारी ने झाबुआ विधानसभा के धमनिकूका में किराना व्यापारियों से चर्चा कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान एक किराना स्टोर में बैठकर उन्होंने जानकारी भी ली।

जीत की ओर झाबुआ
इस दौरान मंत्री जीतू पटवारी ने कहा- झाबुआ में कांग्रेस की लहर है, कांतिलाल जी प्रचंड जीत की और अग्रसर है, युवाओं में दिख रहा उत्साह इसका परिचायक है।

कमल नाथ ने बजाया था ढोल
कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के नामांकन के लिए सीएम कमल नाथ 30 सितंबर को झाबुआ पहुंचे थे। इस दौरान सीएम कमलनाथ का एक अलग ही अंदाज दिखाई दिया था। कमलनाथ ने झाबुआ में आदिवासियों का पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाया था। सीएम के ढोल बजाने को कांग्रेस ने कहा था- ये कांग्रेस की जीत का उद्घोष है। इस दौरान सीएम वहां मौजूद अपने मंत्रियों के साथ थिरकते हुए भी नजर आए थे।