कैबिनेट मंत्री ने दी जीतू पटवारी को नसीहत – मांग लीजिये पटवारियों से माफी

भोपाल/इंदौर: हड़ताल खत्म होने के बाद फिर पटवारियों को लेकर मचे बवाल पर कमलनाथ सरकार में पीडब्ल्यू मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी को नसीहत दी है।वर्मा ने जीतू को पटवारियों से माफी मांगने की सलाह दी है।वर्मा का कहना है कि जीतू पटवारी को पटवारियों से माफी मांग लेना चाहिए।वही पटवारी संघ ने साफ कर दिया है कि वो सोमवार से काम पर नहीं लौटेंगे। पटवारियों ने मांग की है कि जब तक जीतू साफ-साफ शब्दों में माफी नही मांगते वे अपने बस्ते नही उठाएंगें.

दरअसल, रविवार को कमलनाथ सरकार के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मुलाकात के बाद पटवारी संघ ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया था, लेकिन थोड़ी देर बाद ही मंत्री जीतू ने इंदौर में फिर एक बयान दिया, जिससे पटवारी संघ खफा हो गया और काम बंद का ऐलान कर दिया। पटवारी संघ ने साफ किया है कि वो सोमवार से काम पर नहीं लौटेंगे। पटवारियों ने मांग की है कि जीतू पटवारी साफ-साफ शब्दों में माफी मांगें। इसी बीच रविवार को इंदौर पहुंचे मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान  मंत्री जीतू पटवारी को नसीहत दी। 

उन्होंने कहा कि किसान परेशान हैं और सर्वे का काम जरूरी है, ऐसे में जीतू पटवारी को पटवारियों से माफी मांग लेनी चाहिए। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मेरी नजर में जीतू ने माफी मांग ली लेकिन पटवारी नाराज है तो एक बार और माफी मांग लेना चाहिए।एक पटवारी दूसरी पटवारी से माफी मांग ले तो कोई बड़ी बात नही होगी।इसके अलावा वर्मा ने माना की ऐसे बयानों से पहले भी पार्टी को नुकसान हुआ है और आगे भी हो सकता है। वही उन्होंने पटवारियों से भी काम पर वापस लौटने की अपील की।