गुजरात चुनाव: BJP की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके आत्मविश्वास की प्रशंसा की

केंद्र और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर से कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है. शिवसेना ने राहुल गांधी की भरपूर प्रशंसा की और नतीजे की परवाह किए बगैर गुजरात चुनाव संग्राम लड़ने के लिए कांग्रेस के नए अध्यक्ष की सराहना की.

न्यूज़ एजेसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि अमेठी से सांसद 47 वर्षीय राहुल गांधी ने बेहद नाजुक मोड़ पर इस सबसे पुरानी पार्टी का बागडोर संभाला है.
 BJP's ally Shiv Sena has congratulated Congress President Rahul Gandhi and his confidence
शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित एक संपादकीय में लिखा है, राहुल गांधी ने बेहद नाजुक मोड़ पर कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी स्वीकार की है. उन्हें शुभकामना देने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

मराठी दैनिक अखबार लिखता है, अब राहुल गांधी को फैसला करने दें कि वह कांग्रेस को सफलता के शिखर पर ले जाना चाहते हैं या रसातल में. पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी ने गुजरात में अंतिम चुनावी परिणाम की परवाह किये बगैर चुनाव प्रचार में खुद को झोंका.

इसके अनुसार, जब हार के डर से भाजपा के बड़े-बड़े महारथियों के चेहरे स्याह पड़ गए थे तब राहुल गांधी नतीजे की परवाह किए बगैर चुनावी रण में लड़ रहे थे. यही आत्मविश्वास राहुल को आगे ले जाएगा.