EVM में गड़बड़ी करके BJP गुजरात चुनाव जीतेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेंगी, ताकि कोई प्रश्न ना उठाए : हार्दिक पटेल

गुजरात में दूसरे चरण के मतदान के बाद गुरुवार (14 दिसंबर) को विभिन्न टीवी चैनलों पर आए एग्जिट पोल में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत दिखाया गया. एग्जिट पोल के मुताबिक इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार स्पष्ट बहुमत से बनती हुई दिख रही है. बता दें कि, दोनों राज्यों के चुनावों के नतीजो की घोषणा सोमवार (18 दिसंबर) को होगी. इसी बीच पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

हार्दिक पटेल ने कहा है कि 18 दिसंबर से पहले शनिवार और रविवार की रात बीजेपी इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी करने जा रही है. साथ ही हार्दिक ने कहा कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी नहीं की गई तो बीजेपी 82 सीटों पर सिमट जाएगी.

हार्दिक पटेल ने शनिवार(16 दिसंबर) को ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘शनिवार और रविवार की रात को EVM में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है भाजपा. चुनाव हार रही है भाजपा, EVM में गड़बड़ी नहीं होंगी तो 82 सीट भाजपा को मिल रही है.’


साथ ही उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि, ‘गुजरात में भाजपा की हार का मतलब है भाजपा का पतन. EVM में गड़बड़ी करके भाजपा गुजरात चुनाव जितेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेंगी, ताकि कोई प्रश्न ना उठाए’


बता दें कि, विधानसभा चुनावों के बीच हार्दिक पटेल लगातार बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं. मतदान के बाद सभी चैनलों के एग्जिट पोल को दरकिनार करते हुए हार्दिक ने दावा किया कि गुजरात में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है.