BJP अध्यक्ष के बिगड़े बोल, बोले- काट दिए जाएंगे PM मोदी के खिलाफ उठने वाले हाथ

बिहार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष और राज्य के उजियारपुर सीट से लोकसभा सांसद नित्यानंद राय ने बिहार के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधियों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह से देश का नेतृत्व कर रहे हैं, उस पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए. उनके खिलाफ उठने वाली हर उंगली व हाथ तोड़ दी जाएगी, जरूरत पड़ी तो काट देंगे.

बता दें कि, नित्यानंद राय ने ये बयान सोमवार(20 नवंबर) को वैश्य और कनु (ओबीसी) समुदायों द्वारा आयोजित समारोह में कही. नित्यानंद राय जिस वक्त यह बयान दे रहें थे उस वक्त स्टेज पर बिहार के उप-मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी भी मौजूद थे.
BJP president's bad talk, talks will be cut, hands against PM Modi (1)
नरेंद्र मोदी की अतीत से लेकर पीएम बनने की यात्रा को याद करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि, जिनकी मां खाना परोसती थी, नरेंद्र मोदी को खाना खिलाने बैठी थी, उस थाली में मां को ना बेटा और बेटे को ना मां दिखाई देती थी. आज उस परिस्थिति से उठकर वह देश से पीएम बने हैं.
गरीब का बेटा, उसका स्वाभिमान होना चाहिए, एक एक व्यक्ति को इसकी इज्जत होनी चाहिए. नित्यानंद राय ने आगे कहा कि, उनकी ओर उठने वाली उंगली को, उठने वाले हाथ को हम सब मिलके या तो तोड़ देंगे, जरूरत पड़ी तो काट देंगे.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, बयान के बाद नित्यानंद राय ने अपनी सफाई में कहा कि मैंने उंगलियों को तोड़ने और हाथों काट देने के भाव को कहावत के तौर पर यह बताने के लिए इस्तेमाल किया था कि हमें उन लोगों से निपटना है, जो देश के गर्व और सुरक्षा के खिलाफ हैं.
साथ ही नित्यानंद राय ने कहा कि इसे विपक्षी पार्टी और आम आदमी से जोड़ कर नहीं देखा जाए, मैंने किसी को टारगेट करके ये नहीं कहा था, इसलिए इस पर विवाद नहीं होना चाहिए.

2014 में लोकसभा चुनाव जीतने से पहले तक वह हाजीपुर से विधायक थे. बता दें कि, सुशील मोदी, नंद किशोर यादव और प्रेम कुमार के बाद बिहार में दिग्गज बीजेपी नेताओं में उन्हीं का नंबर आता है.