बीजेपी प्रत्याशी का खुद बिजली बिल आया 100 रुपए, सफेद झूठ बोलना बंद करें शिवराज- कांग्रेस

अक्सर बिजली बिल के बढ़े दाम को लेकर कमलनाथ सरकार को घेरने वाली बीजेपी पर कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है, कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि शिवराज सिंह चौहान बिजली बिल को लेकर प्रदेश भर में झूठ फैला रहे हैं। क्योंकि झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया का बिजली बिल 100 रुपए आया है।

दरअसल कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि, ‘बीजेपी प्रत्याशी का बिजली बिल 100 रुपए आया, शिवराज जी झाबुआ में बिजली के दाम बढ़ने की बात कहकर कांग्रेस को कोस रहे थे, वहीं बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया के ही घर 100 रुपए का बिजली बिल आया है। शिवराज जी, ऐसा सफ़ेद झूठ मत बोला करो, आख़िर पूर्व मुख्यमंत्री पद की भी गरिमा/प्रतिष्ठा होती है’।

बता दें कि चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अक्सर बिजली और किसानों की कर्जमाफी को लेकर कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते रहे हैं। जिसको लेकर इससे पहले भी कमलनाथ सरकार ने झाबुआ से बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया की मां और पिता का कर्जमाफ किया था, और अब बीजली बिल को लेकर कमलनाथ सरकार ने एक बार फिर बीजेपी का घेराव किया है।