बीजेपी मंत्री के बिगड़े बोल- वह दिन दूर नहीं जब सिद्धारमैया ‘कसाब’ की जयंती भी मनाना शुरू कर देंगे

कर्नाटक के सिरसी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद व केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने ने एक कार्यक्रम में टीपू सुल्तान का जिक्र कर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर जमकर हमला बोला. एक सभा को संबोधित कर रहें मोदी सरकार के मंत्री हेगड़े ने कर्नाटक को बांग्लादेशियों का गढ़ बताया.
bjp minister anant kumar hegade again said wrong words for siddhar meya
न्यूज एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक, हेगड़े शुक्रवार(17 नवंबर) को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे, जहां उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया के पास कित्तूर चेन्नम्मा (कित्तूर की रानी) के लिए कार्यक्रम करने का वक्त नहीं था क्योंकि वह टीपू सुल्तान की जयंती मनाने में व्यस्त थे. हेगड़े इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि वह दिन दूर नहीं जब सिद्धारमैया आतंकी अजमल ‘कसाब’ की जयंती भी मनाना शुरू कर देंगे.
कर्नाटक के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए हेगड़े ने कहा कि राज्य क्रिमिनलों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ बेंगलुरु में 9 लाख बांग्लादेशी रह रहे हैं और बेलगाम, बीजापुर, हुबली, धरवाड और कित्तूर में भी बंग्लादेशी हैं. हेगड़े ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि अपने पैरों के नीचे चेक कर लीजिए कहीं आपकी कुर्सियों के नीचे बम तो नहीं है.


बता दें कि इस साल जब 10 नवंबर को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार टीपू जयंती मना रही थी तो उन्होंने राज्य सरकार से कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम के लिए न्यौता नहीं दिया जाए. इस कार्यक्रम में ना आने के लिए सीएम सिद्धारमैया ने अनंत कुमार हेगड़े की निंदा की थी.