भाजपा नेता उमेश शर्मा को कोरोना, महेश नगर में चार बैंक कर्मचारी भी संक्रमित

भाजपा नेता शर्मा ने ट्वीट के जरिए खुद पॉजिटिव होने की सूचना दी

भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पार्टी प्रवक्ता उमेश शर्मा भी संक्रमित हो गए। गुरुवार को शर्मा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। शर्मा ने बताया कि कुछ दिन से तबीयत ठीक नहीं लग रही थी। जांच करवाने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डाॅक्टरों की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया। पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए लोग अपनी जांच करवा लें। वहीं, महेश नगर स्थित बैंक में चार कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। बैंक को अगले आदेश तक सील कर दिया गया।

  • जानकारी के अनुसार, कोराेना का अटैक महेश नगर स्थित एक बैंक में भी हुआ है। यहां पर एक साथ चार कर्मचारी संक्रमित पाए गए।
  • बैंक ने अगले आदेश तक बैंक बंद रखने का नोटिस चस्पा कर दिया है। बैंक में संक्रमण पहुंचने के बाद मेडिकल की टीम दाेपहर में जांच करने पहुंची।
  • बैंक के अचानक बंद होने से ग्राहक परेशान देखे गए।
बैंक में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सूचना चस्पा की गई है।

हार्डिया बैठक में शामिल हुए थे

बुधवार को विधायक हार्डिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वे 31 अगस्त को प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की बैठक में शामिल हुए थे। उसके अलावा बैठकों और कार्यक्रमों में भी जाते रहे। भाजपा में उनसे पहले जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, जीतू जिराती, मनस्वी पाटीदार, मुकेश सिंह राजावत, नानूराम कुमावत समेत दर्जनभर नेता संक्रमित हो चुके हैं। पूर्व पार्षद देवकृष्ण सांखला की भी मौत हो चुकी है।

बैंक में जांच करने पहुंची मेडिकल टीम।
बैंक में जांच करने पहुंची मेडिकल टीम।