बीजेपी के तंज पर कांग्रेस का मुंहतोड़ जवाब, कांग्रेस ने याद दिलाया शिवराज का स्टेटस

भोपाल. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर अकाउंट पर अपना स्टेटस बदलते ही यहां-से वहां तक ज़ोरदार सियासी हलचल शुरू हो चुकी है. बीजेपी ने उनकी राजनैतिक स्थिति पर तंज कसा तो कांग्रेस ने शिवराज सिंह का स्टेटस याद दिलाने में देर नहीं की. कांग्रेस नेताओं ने कहा-ट्विटर पर अपना स्टेटस बदलना किसी का भी व्यक्तिगत अधिकार है, इसमें इतना शोर मचाने की क्या ज़रूरत!

ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्टेटस बदलने पर सियासत शुरू हो गयी है. इसकी वजह खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया दे रहे हैं. कभी समर्थकों के ज़रिए पीसीसी चीफ पद के लिए दावेदारी, धारा 370 हटाने का समर्थन, कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नयी नियुक्ति ना होने पर सवाल और अब ट्विटर अकाउंट में कांग्रेस हटाकर public servant और cricket enthusiast लिखा जाना.

बीजेपी ने कसा तंज
स्टेटस बदलते ही बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा-लंबे समय से ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस में उपेक्षा हो रही है. सिंधिया के बीजेपी में आने की अटकलों पर उन्होंने कहा- मेरी जानकारी में ऐसी कोई बात नहीं है.

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बोले-ये सब जानते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद को क्या मानते हैं.सिंधिया एक राजघराने के व्यक्ति हैं.जहां व्यक्ति जन्म लेता है उसके आचार विचार नहीं बदलते.Bjp में आने की अटकलों पर कुलस्ते ने कहा-Bjp का दरवाजा हमेशा खुला है, हम सबका स्वागत करते हैं.

“हर जनप्रतिनिधि “जनसेवक” ही होता है : कांग्रेस
बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर अकाउंट पर अपना स्टेटस बदलने पर छींटाकशी शुरू की तो कांग्रेस भी हमलावर हो गयी. कांग्रेस ने बीजेपी को शिवराज सिंह के स्टेटस की याद दिलायी. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट किया- ” जनसेवक ” लिखे जाने पर सवाल उठाने वाले भाजपाई यह सच भी जान ले कि कुछ दिन पूर्व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीटर प्रोफ़ाइल में बदलाव कर लिखा था “ The common man of MP “हर जनप्रतिनिधि “जनसेवक” ही होता है.

ये उनका अधिकार
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा सबका अपना अधिकार होता है. ये ज्योतिरादित्य सिंधिया का व्यक्तिगत मामला है. इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने बोला-वे एक जननेता हैं और यही हमेशा कहते रहे हैं. सिंधिया जनता की सेवा करते हैं तो अगर उन्होंने स्टेटस बदला है तो बहुत अच्छी बात है.