हिमाचल चुनाव 2017: श्री रेणुका जी में बागियों ने बीजेपी की उड़ाई नींद

वेसे तो बीजेपी अपने कारनामो की वजह से काफी फेमस हो गयी है हर कोई उन्हें कोसने में लगा है, और इसी वजह से उनकी हालत इस बार के चुनाव में खस्ता है. हर स्टेट में परेशानियों से जुज रही बीजेपी के हालात हिमाचल में भी बिगड़ते नजर आ रहे है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में श्री रेणुका जी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 57वें नंबर की सीट है. सिरमौर जिले में स्थित यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यह क्षेत्र साल 2008 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया है.

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बनने के बाद पहली बार 2012 में यहां हुए चुनाव में कांग्रेस के विनय कुमार जीतकर यहां से विधायक बने. कांग्रेस ने इस बार भी उनके ही मजबूत कंधों पर दांव लगाया है. विनय कुमार को राजनीति विरासत में मिली है. उनकी पहचान मजबूत आधार वाले एक नेता के तौर पर है.

कांग्रेस के मजबूत किले में सेंध लगाने के लिए बीजेपी ने बलबीर चौहान को मैदान में उतारा है. विनय कुमार के मुकाबले बलबीर चौहान कमजोर आंके जा रहे हैं. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में इस इलाके में रैली को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इससे बलबीर चौहान का पलड़ा बदल सकता है.
श्री रेणुका जी के चुनावी दंगल में दोनों ही दलों को बागियों से जूझना पड़ रहा है. रूठे हुए नेताओं-कार्यकर्ताओं की बगावत की समस्या को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस के रणनीतिकार नए सिरे से रणनीति बनानेे में जुटे हुए हैं.