700 रुपए आने वाला बिजली बिल, 95 रुपए तक सिमटा

शहर के उपभोक्ताओं का 700 रुपए महीने आने वाला बिजली बिल 95 रुपए तक सिमट गया है। बिजली कंपनी ने इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत शहर के हजारों उपभोक्ताओं को बिल देना शुरू कर दिया है। इससे उपभोक्ता काफी खुश हैं।

बता दें कि उक्त योजना के तहत 100 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 100 रुपए व 150 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को साधारण ट्रैरिफ के तहत 384 रुपए का बिल दिया जा रहा है। योजना सितंबर माह से लागू हुई। इसका लाभ अक्टूबर माह में जारी किए जा रहे बिजली बिलों में दिया जा रहा है। अभी तक हजारों उपभोक्ताओं को उक्त योजना के तहत कम राशि के बिल जारी किए जा चुके हैं।

473 रुपए आया था बिल

उपभोक्ता दिनेश त्यागी ने बताया कि अगस्त महीने का बिजली बिल सितंबर महीने में 473 रुपए आया था, जो इस महीने 95 रुपए आया है।

105 रुपए आया बिल

शक्ति नगर क्षेत्र में रहने वाले यात्री रमेश सिंह ने बताया कि बीते महीने उनका बिल 723 रुपए आया था, जो इस महीने 105 रुपए आया है।

मैसेज में कम राशि, घर पहुंच रहे ज्यादा राशि के बिल

इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत जारी किए जा रहे बिजली बिलों में गफलत भी हो रही है। 2 अक्टूबर के बाद शहर के सैकड़ों उपभोक्ताओं के मोबाइल पर कम राशि के बिजली बिल आए हैं। इन मैसेज के आने के दो दिन बाद उपभोक्ताओं के घर बिल की हार्ड कापी भी दी पहुंच गई। उसमें अधिक राशि का बिल दिया गया है। इसके कारण उपभोक्ता परेशान हैं। दर्जनों उपभोक्ताओं ने तो हार्ड कापी वाले बिजली बिलों पर दर्ज राशि के अनुसार बिल जमा कर दिए हैं।

शिविर लगाकर सुधारेंगे

बिजली कंपनी पात्र उपभोक्ताओं को इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत लाभ दे रही है। जिनके बिलों में गड़बड़ी है, उन्हें शिविर लगाकर सुधारा जाएगा। उपभोक्ताओं को परेशान नहीं होने देंगे।