भोपाल। राजधानी भोपाल का सबसे वीआईपी इलाका ‘चार इमली’ सील कर दिया गया है। चार इमली क्षेत्र में आने जाने के लिए 9 रास्ते हैं, जिनमें से आठ पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। केवल एक रास्ता खुला हुआ है जिसमें से कर्मचारी एवं रहवासी प्रवेश कर सकते हैं।
इन जगहों पर लगाए बैरिकेड्स
1. लिंक रोड नंबर तीन पर दो जगह। 2. मन्नीपुरम काॅलोनी के पास, यहां गेट भी बंद। 3. रविशंंकर नगर के अंदर की ओर से चार इमली जाने वाले रास्ते पर गेट बंद। 4. माशिमं के संभागीय कार्यालय के पास। 5. रविशंकर नगर मुख्य मार्ग पर। 6. नूतन कॉलेज चौराहे के पास। 7. श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर, लिंक रोड नंबर 2 पर 8. चार इमली के अंदर से बाहर जाने के लिए बिट्टन मार्केट रोड पर।
चार इमली के पास ही पंचशील नगर में 40 घरों में कोरोना पॉजिटिव
टीटी नगर थानाक्षेत्र में आने वाले पंचशील नगर में गुरुवार को करीब 60 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे। यहां 40 से ज्यादा घरों को केंटेनमेंट एरिया बनाते हुए घरों के सामने बैरिकेड लगाए हैं। मुख्य बीडीए कॉम्प्लेक्स से आगे शनि मंदिर के पास एक घर के आगे बैरिकेडिंग है।
एसडीएम बनाते हैं कंटेनमेंट
एसडीएम मामलों को देखते हुए क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाते हैं। लॉकडाउन के दौरान सरकारी कार्यालय खुले। संक्रमित भी क्षेत्र में निकले थे। इसलिए एहतियात के तौर पर एरिया बंद किया गया है। ऐसा नहीं है कि विशेष कारण से रास्ते बंद हैं।
– अविनाश लवानिया, कलेक्टर