भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे के डंपर ने बाइक को टक्कर मारी, बाइक सवार एक छात्रा की मौत, दो घायल

पिपरिया/ होशंगाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल के बेटे एवं पिपरिया नगर पालिका अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के डंपर ने शुक्रवार दोपहर को एक बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। उसके पिता और रिश्ते का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक से तीनों स्कूल की छुट्टी होने पर घर आ रहे थे। डंपर मुरम से भरा था और स्कूल की छुट्टी होने के बावजूद वहां से तेज गति से गुजर रहा था।
पुलिस ने बताया कि पिछले साल रिटायर्ड हुए थानेदार मोहन सिंह पटैल का पुत्र जोगेंद्र अपनी बेटी सेजल पटेल और भांजे रेवांश को दोपहर में स्कूल की छुट्टी होने पर बाइक से घर ला रहा था। इसी बीच पचमढ़ी से पिपरिया की ओर आ रहे बसंत स्टोन क्रेशर के डंपर क्रमांक एमएच 40 वाई 1570 के चालक ने टक्कर मार दी। बाइक पर बैठी कक्षा तीसरी की छात्रा सेजल डंपर के पिछले पहिया की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेवांश पटैल (९ साल) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है। हादसे में बाइक चालक जोगेन्द्र को मामूली चोट आई है। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। विवेचना अधिकारी एमएल तिवारी ने बताया कि चालक के खिलाफ ३०४ ए का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।

..तो कई बच्चे कुचले जाते
जोगेन्द्र ने बताया कि वह बेटे और भांजी को लेकर स्कूल से निकले तो सड़क पर छात्र-छात्राओं की भीड़ थी। पचमढी दिशा में कुछ आगे जाकर वह सड़क से बाइक मोड़ रहा था उसी बीच पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी। डंपर, बाइक और बच्ची को कुचलता हुआ आगे जाकर मिट्टी में फंस गया। जिस जगह हादसा हुआ वहीं सड़क किनारे सौ से अधिक बच्चे घर जाने खड़े थे डंपर थोड़ा सा भी बहकता तो बड़ा हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता।

नहीं है सुरक्षा के प्रबंध
हादसे की जगह शहर के दो बड़े निजी स्कूल हैं। यहीं पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में विद्यार्थी सड़क किनारे खड़े होकर वाहनों का इंतजार करते हैं। स्कूल प्रबंधन बच्चों को असुरक्षित छोड़ देता है जिससे कैम्पस से निकलकर सड़क किनारे खड़े होते हैं। वहीं पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने यहां न तो सावधानी के संकेत बोर्ड लगवाए न ही स्पीड ब्रेकर बनाए।

हादसे से दुखी हूं
हादसे से दुखी हूं, चालक ने दुर्घटना टालने का बहुत प्रयास किया, जिससे लोडेड गाड़ी का स्टेयरिंग गियर क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क किनारे खड़े अन्य छात्र-छात्राओं को सुरक्षित कर दिया। मै पूरी तरह पीडि़त परिवार के साथ हूं।
राजीव जायसवाल, नपाध्यक्ष पिपरिया