गुजरात चुनाव: दलित नेता जिग्नेश मेवाणी पर चुनाव प्रचार के दौरान हुआ हमला, BJP पर लगाया हमले का आरोप

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखें जितना नजदीक आती जा रहीं है, राजनीतिक दल के नेता उतनी ही तेजी से राज्य में चुनाव प्रचार कर मतदाओं को रिझाने में लगे हुए है. इसी बीच राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा की खबरें भी आ रही है.
वडगाम विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे दलित नेता जिग्नेश मेवाणी पर हमला हुआ है. जिग्नेश ने खुद ट्वीट कर हमले की जानकारी दी है. जिग्नेश का आरोप है कि उन पर ये हमला बीजेपी के लोगों ने किया है, जिग्नेश ने इसे गंदी राजनीति बताते हुए हार नहीं मानने की बात कही है.

जिग्नेश ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘#गंदी_राजनीति, दोस्तों आज मुझ पर बीजेपी के लोगों ने तकरवाड़ा गांव में अटैक किया. बीजेपी भयभीत हो गई है, इसलिए ऐसी हरकत कर रही है. पर मैं तो एक आंदोलनकारी हूं, न डरूंगा न तो झुकूंगा पर बीजेपी को तो हराऊंगा ही.’


जिग्नेश ने अगले ट्वीट में पीएम मोदी को संबोधित करते हुए लिखा कि, ‘सादर प्रणाम – मैं भी गुजरात का बेटा हूं. मोदी जी दिल बड़ा रखा करो, छाती भले 56 इंच की हो या ना हो. जो जीत रहा हो उस पर हमला करवाओ, ये आइडिया आपका है या अमित शाह का? क्योंकि ये गुजरात की तो परंपरा है नहीं.’
बता दें कि, दलित नेता जिग्नेश उन चंद नेताओं में से एक हैं जिससे बीजेपी को इस चुनाव में कड़ी टक्कर मिल रही है.


बीती रात दलित नेता जिग्नेश मेवाणी के काफिले की कार पर हमला किया गया उनके काफिले पर ये हमला बनासकांठा जिले में हुआ. उनके काफिले की कार पर पत्थ फेंके गए. ख़बरों के मुताबिक, हमले के वक्त जिग्नेश अगली कार में बैठे थे इसलिए वे सुरक्षित हैं.